दोस्तो, आज यूट्यूब (Youtube) दुनिया की सबसे बड़ी विडियो देखने की वैबसाइट हैं और यूट्यूब मे हररोज करोड़ो लोग विडियो देखने के लिए आते हैं और इसलिए यूट्यूब को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इसमे बहोत सारे अपडेट आते रहते हैं, पर क्या आपने कभी सोचा की यूट्यूब मे कोई नया अपडेट आए तो हमे कैसे पता चले या आप कैसे पता लगा सकते है?
आज हम इस पोस्ट मे इसी के बारे मे बताएँगे की यूट्यूब मे कोई नया अपडेट आए तो उसमे क्या नया आया और कब आया वो कैसे पता करे? यूट्यूब के नए अपडेट के बारे मे जानकारी कैसे प्राप्त करे? आपको इस पोस्ट मे बहोत बढ़िया जानकारी मिलने वाली हैं इसलिए ध्यान से पढ़िएगा।
Youtube के नए अपडेट के बारे मे जानकारी कैसे प्राप्त करे?
मे आपको सबसे पहले बतादु की यूट्यूब मे जो भी नए अपडेट आते वो आपको इंटरनेट पर बहोत सारी जगह पर मिल जाते हैं पर वो कोनसे स्त्रोत हैं जहा पर यूट्यूब के अपडेट के बारे मे जानकारी मिलेगी वो बताने वाले हैं।
यूट्यूब का Official ब्लॉग
दोस्तो, यूट्यूब पर जो भी नए अपडेट आते हैं वो आपको यूट्यूब के Official ब्लॉग पे मिलती रहती हैं और यूट्यूब का ब्लॉग एक वैबसाइट हैं जहा पर यूट्यूब की ही न्यूज़ और उसमे जो कुछ नया चल रहा हैं उसके आर्टिकल आपको वहा मिलते हैं।
यूट्यूब के Official ब्लॉग पर जाने के लिए आप अपने ब्राउज़र के URL मे blog.youtube लिख के Enter दबाएँगे तो इसका ब्लॉग खुल जाएगा।
यूट्यूब के इस ब्लॉग मे बहोत कुछ आपको जानने को मिलता हैं।
Twiiter की मदद से
Twitter पर यूट्यूब के बहोत सारे अकाउंट हैं जैसे @teamyoutube, @youtube, @youtubeindia, @youtubecreators और @youtubeinsider जैसे बहोत सारे Youtube के वेरिफाय किए हुए अकाउंट हैं जिसको आप फॉलो कर सकते हो।
इन Twitter अकाउंट की मदद से आपको यूट्यूब के बारे रोज कुछ ना कुछ नया जानने को मिलेगा।
News वैबसाइट से
इंटरनेट पर बहोत सारी न्यूज़ वैबसाइट हैं जिसमे आपको Tech News की वैबसाइट को देखना हैं और उसमे अगर कुछ यूट्यूब के बारे मे नया आया होगा तो आपको जरूर पता चल जाएगा।
Gadget 360, Jaagran, Tech Crunch, Tv9, Theverge जैसी बहोत सारी वैबसाइट हैं जिसको आप गूगल पर सर्च करके देख सकते हो और रोजाना चेक करोगे तो उसमे अगर यूट्यूब के बारे मे अपडेट होगा तो आपको उसका आर्टिकल जरूर मिल जाएगा।
Youtube Channel की मदद से
यूट्यूब मे आपको बहोत सारे ऐसे चैनल मिलेंगे जिसमे आपको सिर्फ यूट्यूब से रिलेटेड विडियो मिलेंगे। आप लोग Youtube के official चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हो जिससे यूट्यूब मे जो कुछ आएगा उसके आपको विडियो मिल जाएंगे। (यूट्यूब के Official चैनल यूट्यूब पर सर्च कर सकते हो।)
यूट्यूब के Official चैनल पर आपको इंग्लिश भाषा मे विडियो मिलेंगे पर अगर आपको हिन्दी भाषा मे उस अपडेट के विडियो देखने हैं तो आप कुछ भारतीय यूट्यूबर को फॉलो कर सकते हो, जो यूट्यूब मे नया अपडेट आता हैं वो आपको बता देते हैं।
कुछ भारतीय यूट्यूबर के नाम जो यूट्यूब के नए अपडेट के बारे मे विडियो बनाते हैं जैसे My Smart Support, Manoj Dey, Technical Yogi, Tech Triangle, Technical Israr आदि सब हैं, इन चैनल को आ देख सकते हो जिसमे आपको यूट्यूब के बारे मे बहोत सारे विडियो देखने को मिलेंगे।
Playstore की मदद से
गूगल प्ले स्टोर मे आप यूट्यूब की एप मे About सेक्शन देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा की अभी लेटेस्ट क्या नया आया हैं।
Google News मे Youtube के टोपिक को फॉलो करके
Google News गूगल का न्यूज़ प्लेटफॉर्म हैं और इसमे आपको न्यूज़ आर्टिकल मिलते हैं, आप गूगल न्यूज़ मे जाकर Youtube के विषय को फॉलो करे जिससे अगर कोई यूट्यूब से रिलेटेड नई खबर आएगी तो आपके सामने उसकी पोस्ट दिखाई देगी।
ऐसे आप यूट्यूब मे जो भी नए अपडेट आए हैं या जो भी कुछ यूट्यूब के बारे मे नया आया हैं उसके बारे मे पता कर सकते हैं, अगर अभी भी आपके मन मे कोई सवाल हैं तो आप हमे कमेन्ट कर के बता सकते हैं।