Headlines
Loading...
Copy, Paste और Cut क्या होता हैं? -  Copy, Cut और Paste कैसे करते हैं?

Copy, Paste और Cut क्या होता हैं? - Copy, Cut और Paste कैसे करते हैं?

आपने कम्प्युटर यूज़ करते वक्त Copy, Paste और Cut, ये जरूर देखा होगा और इससे कम्प्युटर का बहोत सारा काम आसान हो जाता हैं। इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएँगे की कम्प्युटर मे Copy, Paste और Cut क्या होता हैं और कम्प्युटर मे Copy-Paste और Cut कैसे करते हैं? साथ ही आपको इसके फायदे भी हम बताएँगे।

Copy, Paste और Cut क्या होता हैं? -  Copy, Cut और Paste कैसे करते हैं?

 


Copy, Paste और Cut क्या होता हैं?

Copy, Paste और Cut ये तीन एक अलग-अलग प्रक्रिया हैं जो कम्प्युटर होती हैं। कम्प्युटर की भाषा मे ये तीन अलग-अलग कमांड हैं जिसका अलग-अलग उपयोग होता हैं। इसकी जानकारी आगे दी हुई हैं।

कॉपी क्या होता हैं? - Copy Kya Hota Hain?

Copy एक तरह का कमांड हैं जिससे कम्प्युटर मे रखी हुई किसी भी प्रकार की फाइल या डॉकयुमेंट का हम डुपिलकेट बना सकते हैं। कम्प्युटर मे अगर आपका कोई जरूरी फाइल या डॉकयुमेंट हैं और आपको डर हैं की ये गलती से डिलीट ना हो जाये तो आप उस फाइल को Copy करके उसके जैसी और बहोत सारी नकल यानि डुप्लीकेट फाइल बना सकते हैं।

कोई भी फाइल या टेक्स्ट को आप Copy करके उसको कम्प्युटर मे कही भी ट्रान्सफर कर सकते हैं। इसमे आपने जो भी फाइल को Copy किया होगा उसको कुछ भी नहीं होता।

कट क्या होता हैं? - Cut Kya Hota Hain?

Copy की तरह Cut भी एक तरह का कमांड हैं जो कम्प्युटर मे किसी भी फाइल को एक जगह से हटा के दूसरी जगह रखने के लिए उपयोग किया जाता हैं। अगर आपको कोई फाइल या फोंल्डर एक ड्राइव से दूसरी ड्राइव मे ले जाना हैं तो आप उस फाइल को Cut करके ले जा सकते हो।

इसमे आपने जो भी फाइल को Cut किया होगा वो अपनी असली जगह से हट जाता हैं और आपको जहा रखना वहा वो फाइल आ जाता हैं।

पेस्ट क्या होता हैं? - Paste Kya Hota Hain?

Copy और Cut ये दोनों कमांड Paste के बिना अधूरे हैं क्योंकि आपने कम्प्युटर मे कोई भी फाइल को Copy या Cut किया हैं तो आपको उस फाइल को जहा रखना हैं वह आपको Paste करना होता हैं। जैसे की आपने कोई फाइल को Cut किया हैं तो आपको उस फाइल को दूसरी जगह रखने के लिए Paste का उपयोग करना पड़ता हैं।

उदाहरण....

जैसे आपने कोई चीज़ उठा ली पर आपको वो पता नहीं हैं की उसको नीचे रखना कैसे हैं तो वो चीज़ अधूरी हैं, वैसे ही आपने कोई चीज़ Cut या Copy तो कर ली पर आपको उस फाइल को Paste करना ही नहीं आता तो वो चीज़ आपने अधूरी सीखी हैं।

अब जानते हैं की ये चिजे काम कैसे करती हैं।

कम्प्युटर मे Copy, Cut और Paste कैसे काम करता हैं?

कम्प्युटर मे Copy, Cut और Paste कैसे काम करता हैं?

आप कम्प्युटर मे कोई भी चीज़ Copy या Cut करते हैं तो उसमे अलग-अलग प्रक्रिया होती हैं जो आपको समझना जरूरी हैं।

जब भी आप कम्प्युटर मे किसी भी फ़ाइल, टेक्स्ट या डॉकयुमेंट को Copy या Cut करते हैं तो वो फ़ाइल, टेक्स्ट या डॉकयुमेंट आपके कम्प्युटर के क्लिपबोर्ड (Clipboard) मे कुछ वक्त के लिए स्टोर हो जाता हैं और जैसे ही आप कोई चीज़ को Paste करते हैं तो वो फ़ाइल, टेक्स्ट या डॉकयुमेंट क्लिपबोर्ड मे से जहा आपने Paste किया वहा वो आ जाता हैं।

जिस चीज़ को आपने Copy किया हैं और उसको Paste करने के बाद वो चीज़ वही रहती हैं और उसकी Duplicate दूसरी फ़ाइल वैसी ही सेम बन जाती हैं।

जब आप कोई फ़ाइल को Cut करते हो तब वो फ़ाइल अपनी असली जगह से उठ के क्लिपबोर्ड मे आ जाती हैं और फिर जब आप उसको Paste करते हैं तब वो फ़ाइल क्लिपबोर्ड मे से जहा आपने Paste किया वह आ जाती हैं और Copy की हुई फाइल अपनी असली जगह से नहीं हटती बल्कि उसकी एक अलग कॉपी बन जाती हैं।

क्लिपबोर्ड क्या हैं? - Clipboard kya hain?

कम्प्युटर मे क्लिपबोर्ड एक तरह का बोर्ड होता हैं जो Virtual होता हैं और वो यूजर को नहीं दिखता हैं। जो चीज़ आप Copy या Cut करते हो तो वो चीज़ कुछ समय के लिए क्लिपबोर्ड मे स्टोर होती हैं।

Copy, Cut और Paste कैसे करते हैं?

  • कम्प्युटर मे आपको किसी चीज़ को Copy करने के लिए उस पर एक क्लिक करके सिलेक्ट करना होता हैं और फिर कीबोर्ड मे CTRL और C बटन एक साथ दबाना होता हैं।
  • आपको कम्प्युटर मे किसी चीज़ को Cut करने के लिए उसको सिलेक्ट करके कीबोर्ड मे CTRL और X बटन एक साथ दबाना होता हैं।
  • कम्प्युटर मे Copy और Cut की गई चीज़ को Paste करने के लिए कीबोर्ड मे CTRL और V बटन को एक साथ दबाना होता हैं।

आपको कम्प्युटर के माऊस मे भी Copy, Cut और Paste करने के लिए ऑप्शन मिल जाता हैं। बस किसी चीज़ को सिलेक्ट करना हैं और माऊस मे Right क्लिक करना हैं तो सारे ऑप्शन आपके सामने आ जाएंगे।

 इसके फायदे क्या हैं?

  • आप एक ही फ़ाइल के बहोत सारे डुप्लीकेट फ़ाइल बना सकते हो और असली फ़ाइल को सुरक्शित रख सकते हो।
  • आप एक फ़ाइल को दूसरी जगह ट्रान्सफर कर सकते हो।
  • आप को एक जैसी चीज़ बार-बार लिखने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • आप कम्प्युटर मे मोबाइल कनेक्ट करके कम्प्युटर की फ़ाइल मोबाइल मे ले सकते हो।
  • आप कम्प्युटर मे पेनड्राइव लगा के फ़ाइल फटाफट ट्रान्सफर कर सकते हो।
  • दो अलग-अलग कम्प्युटर को जोड़कर आप उसमे भी फ़ाइल ट्रान्सफर कर सकते हो।

आशा हैं की आपको Copy, Cut और Paste कैसे करना हैं? और ये क्या होता हैं? ये समझ मे आ गया होगा, अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमे कॉमेंट करना ना भूले। हम आपकी मदद जरूर करेंगे।