पूरी दुनिया इंटरनेट शब्द से वाकेफ है। पूरी दुनिया डिजिटल टेक्नोलॉजी से आगे ही बढ़ती जा रही है। आज के समय मे 10 साल के बच्चे से ले कर 70 साल के सीनियर सिटीज़न लोग भी इंटरनेट का उपयोग कर रहे है। दुनिया के कोने कोने में आज कल तो इंटरनेट फैलता ही जा रहा है। इसलिए पूरी दुनिया इंटरनेट को जानती है, लेकिन क्या आप ने कभी सोचा है इंटरनेट क्या है? और ये इंटरनेट कैसे काम करता है? इंटरनेट का मालिक कोन है? इंटरनेट का फायदा और नुकसान क्या है? आज इस पोस्ट मे हम आपको इंटरनेट के बारे मे बहोत कुछ जानकारी देने वाले हैं।
इंटरनेट क्या है? - Internet Kya Hain?
पूरी दुनिया मे कई सारी कंपनी के पास खुद के सर्वर होते है जिन में सारा डेटा संग्रह रहता है। जैसे गूगल के पास खुद का सर्वर है। अब जब भी आप गूगल पर इंटरनेट क्या है लिखोगे तो आप के सामने सर्वर में जितनी भी माहिती संग्रह है वो आ जायेगी, बस इंटरनेट का यही मतलब होता है कि जो भी माहिती आप को चाहिए वो आप को मिलेगी।
आप इंटरनेट के जरिए दूसरे लोगो के साथ भी माहिती आदान-प्रदान कर सकते है। इंटरनेट का मतलब होता है कि एक ऐसा नेटवर्क जिन के साथ हम कंप्यूटर और मोबाइल जैसे उपकरणों को आपस मे जोड़कर माहिती का आप-ले एक दूसरे के साथ कर सकते है। अमेरिका में ARP नेटवर्क द्वारा चार कंप्यूटर को एक साथ जोड़ कर एक नेटवर्क बनाया गया था। आने वाले कुछ समय के बाद कुछ ऐसी कंपनी और एजेंसी आयी जिनकी मदद से इंटरनेट का नेटवर्क पूरी दुनिया के लिए बहुत बडा नेटवर्क बन गया।
इंटरनेट कैसे काम करता है - Internet Kaam Kaise Karta Hain?
इंटरनेट को पूरी दुनिया मे फेलाने के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल का उपयोग किया गया है। अब सर्वर के अंदर सभी माहिती का संग्रह है। अब सर्वर मे सभी माहिती है तो वो इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को देता है। अब ये कंपनी माहिती हम लोगो तक पहुचाती है। ये सब काम ऑप्टिकल फाइबर केबल की वजह से बहुत फ़ास्ट होता है। तो इंटरनेट ऐसे काम करता है।
इंटरनेट का मालिक कोन है?
इंटरनेट का मालिक कोई नही है। इंटरनेट की ना तो कोई एजेंसी है और ना तो कोई राजकीय संस्था है। internet का प्रयोग सिर्फ सर्वर को मोबाइल और कंप्यूटर के साथ जोड़ ना होता है। ऐसा समजे की इंटरनेट का मालिक आप खुद हो।
इंटरनेट का फायदा क्या है ?
- इंटरनेट की वजह से हम दुनिया मे किसी भी समय कोई भी माहिती, जो हम को मालुम ना हो वो आसानी से इंटरनेट के जरिये जान सकते है।
- इंटरनेट दुनिया की वो प्रणाली है, जिनसे हम बहुत सारी जानकारी ले कर कुछ नया सिख सकते है।
- इंटरनेट का उपयोग कर के हम एक दूसरे के साथ वीडियो कॉल पे बात कर सकते है।
- इंटरनेट के द्वारा हम पैसा का भुगतान कर सकते है।
- इंटरनेट के द्वारा मनोरंजन, वीडियो, इमेज, टेक्स्ट ऐसी कई सारी टेक्निक को हम दूसरे लोगो के साथ शेयर कर सकते है ।
इंटरनेट का नुकसान क्या है?
जब भी हमारी दुनिया मे कुछ नया टेक्नीकल शोध होती है तो उसके कुछ फायदे और नुकसान भी होता है ।
- इंटरनेट की अगर लत लग जाती है तो वो बहुत बुरा हो सकता है।
- इंटरनेट को अगर आप मौज शोख का प्लेटफार्म मान लेते है तो वो आप के लिए बहुत नुकसान करता है।
- अधिक इंटरनेट का प्रयोग शरीर मे कई सारी बीमारी को आमंत्रण देता है।
- अगर हमको पूरा दिन काम धंधा छोडकर इंटरनेट पर लगे हुए होते है तो हमारा समय और पैसा दोनो का नुकसान होता है ।
- इंटरनेट के द्वारा कभी भी हमारे सिस्टम पर वायरस का हमला हो सकता है।
इंटरनेट का आविष्कार किस ने किया?
इंटरनेट की खोज और पुरी दुनिया मे इनका जाल फैलाना बहुत ही कठिन था। कई सारे हमारे देश के वैज्ञानिक और कंप्यूटर इंजीनियर की काफी मेहमत और लगन से पूरी दुनिया मे इतना फैला हुआ है ।
एक बार अमेरिका में कोल्ड वॉर हुआ था इस बीच मे अमेरिका ने ARPA एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी की मदद से कुछ 4 या 5 कॉम्प्यूटर को एक साथ जोड़ा गया था ।
इंटरनेट का उपयोग क्या है?
- मेल मे एक दूसरे की माहिती आदान और प्रदान कर ने के लिए किया जाता है।
- दिन प्रतिदिन इंटरनेट पर माहिती ज़्यादा होने से रिसर्च कर के हम पुरी माहिती ले सकते हे।
- इंटरनेट का उपयोग कर के हम किसी भी फॉरमेट में फ़ाइल और डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकते है
- इंटरनेट का उपयोग कर के हम किसी भी फॉरमेट में फ़ाइल और डॉक्यूमेंट को अपलोड भी कर सकते है
- इंटरनेट का उपयोग अच्छी नोकरी ढूंढ ने के लिए किया जाता है।
- इंटरनेट का उपयोग कर के आप किसी के साथ फ्रेंडशिप भी कर सकते हो।
- इंटरनेट का उपयोग कर के आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हो।
- इंटरनेट का उपयोग ऑनलाइन पढ़ाई के लिए किया जाता है।
हमे आशा हैं की आज इस पोस्ट मे आपने बहोत कुछ जाना होगा और इंटरनेट क्या हैं और ये कैसे काम करता हैं? इसको भी अच्छी तरह से समझ लिया होगा। अगर आपका कोई सवाल हैं तो नीचे कॉमेंट मे जरूर बताए जिससे हम आपकी मदद कर सकते हैं।