Headlines
Loading...
बिंग क्या है? - जाने Microsoft Bing Kya Hain?

बिंग क्या है? - जाने Microsoft Bing Kya Hain?

अगर आप को कुछ जानकारी चाहिए तो आप सभी लोग इंटरनेट का उपयोग करते है | आप लोग इंटरनेट पर गूगल का उपयोग कर के जो भी जानकारी चाहिए उसके मुताबिक सवाल सर्च करते हैं और गूगल आपको सारी जानकारी देता हैं।| आज हम गूगल जैसे दूसरे सबसे बड़े बिंग सर्च इंजिन के बारे मे बात करने वाले हैं। हम आपको इस पोस्ट मे माइक्रोसॉफ़्ट बिंग क्या हैं? - Microsoft Bing kya hain? और इससे रिलेटेड बहोत सारी जानकारी देने वाले हैं।

बिंग क्या है? - जाने Microsoft Bing Kya Hain?
Image Source:- https://en.wikipedia.org

माइक्रोसॉफ़्ट बिंग क्या हैं? - Microsoft Bing Kya Hain?

बिंग एक माइक्रोसॉफ्ट कंपनी से चलने वाला सर्च इंजिन है । इस सर्च इंजिन को इंटरनेट खोज यंत्र भी बोल सकते है । बिंग सर्च इंजिन को माइक्रोसॉफ़्ट ने नया डिज़ाइन किया हैं और इसका पुराना नाम MSN Search और बाद मे इसका नाम Windows Live Search रखा और इसको बदल के सिर्फ Live Search किया और अंत मे Bing रखा था और अब इसका नाम Microsoft Bing हैं। बिंग का उपयोग हम इंटरनेट पर जानकारी ढूंढने के लिए कर सकते हैं। बिंग गूगल जैसा ही काम करता हैं और इसको गूगल का प्रतियोगी भी कहा जाता हैं।

बिंग की सबसे बड़ी विशेषता क्या है? - Microsoft Bing Basic features in Hindi

Microsoft Bing सर्च इंजिन की खास विशेषता यह है कि वो अपने होम पेज पर बैकग्राउंड मे एक फोटो या एक वीडियो दिखाता है । इस सर्च इंजिन के अलावा आप को किसी भी सर्च इंजिन मे यह बैक्ग्राउण्ड मे फोटो या विडियो देख ने को नही मिलेगा । इस सर्च इंजिन मे आप समाचार, स्पोर्ट्स, शेयर मार्केट, मैथमेटिकल, हेल्थ, टेक्नोलॉजी, आदी की जानकारी ले सकते हैं और हररोज कुछ नया जान सकते हैं।

बिंग एड्स नेटवर्क क्या है? - Microsoft bing ads network kya hai?

बिंग एड्स नेटवर्क गूगल एडवर्ड की तरह माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनाया गया एड्स नेटवर्क है । गूगल एडवर्ड्स आप को अपने सर्च इंजिन मे और गूगल के पार्टनर नेटवर्क पर एड्स चलाने की अनुमति देता है । बिंग एड्स नेटवर्क याहू और AOL जैसे सर्च इंजिन मे एड्स चलाने की अनुमति देता है जिनको काफी सारे लोग अभी भी इसका  उपयोग कर रहे है।

माइक्रोसॉफ़्ट बिंग को किसने बनाया?

माइक्रोसॉफ़्ट बिंग को अमेरिकन सॉफ्टवेर कंपनी Microsoft ने बनाया हैं और इसको 3 जून 2009 मे लॉन्च किया था। माइक्रोसॉफ़्ट का पहला सर्च इंजिन MSN Search था और फिर इसका नाम Windows Live Search रखा और इसको बदल के सिर्फ Live Search किया और बाद मे 2009 मे इसको फिर से नयी टेक्नोलोजी की मदद से माइक्रोसॉफ़्ट ने इसको डेवलोप किया हैं।

बिंग का कितना रैंक है? Microsoft bing ka kitna rank hai?

माइक्रोसॉफ़्ट बिंग सर्च इंजिन हैं और गूगल के बाद इसका नंबर आता हैं यानि सर्च इंजिन मे माइक्रोसॉफ़्ट बिंग दूसरे नंबर पे हैं। वैसे दूसरे नंबर पे यूट्यूब का सर्च इंजिन आता हैं पर यूट्यूब एक विडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफ़ार्म हैं और बिंग गूगल जैसा सर्च इंजिन हैं।

हमारी दूसरी पोस्ट:-

माइक्रोसॉफ़्ट बिंग किस देश का सर्च इंजिन हैं?

माइक्रोसॉफ़्ट बिंग अमेरिका का सर्च इंजिन हैं।

क्या माइक्रोसॉफ़्ट बिंग फ्री हैं?

हा, माइक्रोसॉफ़्ट बिंग सर्च इंजिन बिलकुल फ्री हैं और इसमे आप इंटरनेट से कोई भी जानकारी ले सकते हैं और साथ ही सर्च इंजिन मे आपको तकनीकी, क्रिकेट, हैल्थ आदि बहोत सारी न्यूज़ अपडेट दी जाती हैं।

क्या माइक्रोसॉफ़्ट बिंग सुरक्शित हैं?

हा, माइक्रोसॉफ़्ट दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर सॉफ्टवेर कंपनी हैं और इसने बिंग को बनाया हैं तो इसको हम सुरक्शित मान सकते हैं।

बिंग से पैसे कैसे कमाते है? - Microsoft bing se paise kaise kamaye?

गूगल को पीछे रखने के लिए अब माइक्रोसॉफ्ट बिंग ने भी कमर कस ली है । अब आप लोगो को गूगल की तरह बिंग भी पैसा देने वाला है । अगर आप बिंग सर्च इंजिन का उपयोग करते हो तो माइक्रोसॉफ्ट आप को कुछ रिवार्ड्स के तौर पर पॉइंट देगा जिनको आप पैसे मे ट्रांसफर कर के अपने एकाउंट मे ले सकते है । माइक्रोसॉफ्ट बिंग ने ये सुविधा सभी को नही दी है ये सुविधा सिर्फ यूनाइटेड किंगडम को ही दी है । इस मे आप मोबाइल एप्प और ब्राउज़र दोनो का उपयोग कर सकते है ।

क्या माइक्रोसॉफ़्ट बिंग गूगल क्रोम जैसा हैं?

ना, माइक्रोसॉफ़्ट बिंग एक सर्च इंजिन हैं और गूगल क्रोम एक ब्राउज़र हैं। ब्राउज़र और सर्च इंजिन मे फरक होता हैं।

हमारी दूसरी पोस्ट:-

माइक्रोसॉफ़्ट बिंग को Chrome मे डिफ़ाल्ट कैसे यूज़ करे?

मोबाइल यूजर के लिए

  1. मोबाइल मे Chrome खोले।
  2. फिर Right Side ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करे।
  3. फिर Setting पर क्लिक करे।
  4. फिर Basics वाले सेक्शन मे Search Engine पर क्लिक करे।
  5. अब Bing पर क्लिक करे।
  6. अब बाहर आ जाइए।

अब आप क्रोम ब्राउज़र मे कुछ भी सर्च करेंगे तो Bing सर्च इंजिन मे सर्च होगा।

कंप्यूटर यूजर के लिए

  1. सबसे पहले कंप्यूटर मे Chrome ब्राउज़र खोले।
  2. फिर Right Side ऊपर कोने मे 3 डॉट पर क्लिक करे।
  3. थोड़ा नीचे जाकर Setting पर क्लिक करे।
  4. फिर Left Side मे Search Engine पर क्लिक करे।
  5. फिर पहले ऑप्शन मे Google की जगह Bing सिलेक्ट करे।
  6. और अब कुछ भी ब्राउज़र मे सर्च करे।

अब ये हो जाएगा।

माइक्रोसॉफ़्ट बिंग कैसे यूज़ करे?

आप ब्राउज़र मे bing.com लिखेंगे तो आपके ब्राउज़र मे बिंग सर्च इंजिन खुल जाएगा, फिर आप यहा कुछ भी सर्च कर सकते हैं।

क्या बिंग सर्च इंजिन गूगल को रिप्लेस कर देगा?

अभी ऐसा नहीं लगता क्योंकि गूगल की सर्च इंजिन टेक्नोलोजी बहोत एडवांस हैं और गूगल आपको बहोत क्वोलिटी इन्फॉर्मेशन लाके देता हैं। अगर आप बिंग और गूगल को एक साथ देखोगे तो गूगल बिंग से काफी आगे हैं।

अगर आप को हमारी इस बिंग क्या है? Microsoft Bing के बारे मे पूरी जानकारी से रिलेटेड अभी भी कुछ सवाल है तो आप लोग हमको कमेंट कर सकते है । अगर आप को ऐसा लगा है कि हमारी इस जानकारी सही और सटीक है तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले । ऐसी ही जानकारी हम आप लोगो के लिए ले कर आते रहते है तो आप इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकी हमारी अपडेट आप को मिलती रहे।

हमारी दूसरी पोस्ट भी पढे:-