Headlines
Loading...
कंप्यूटर मे फ़ाइल को डिलीट कैसे करे? | Computer me File Delete kaise kare?

कंप्यूटर मे फ़ाइल को डिलीट कैसे करे? | Computer me File Delete kaise kare?

अगर आप अभी कंप्यूटर सीख रहे हो तो आपको कंप्यूटर मे कोई भी को डिलीट करना आना चाहिए और इसलिए हम अपनी वैबसाइट मे कंप्यूटर की छोटी से छोटी चीज़ों के बारे मे सिखाते हैं और इसलिए आज हम आपको सिखाएँगे की कंप्यूटर मे फ़ाइल को डिलीट कैसे करे? (Computer me File ko Delete kaise karte hain?) इसके बारे मे स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाले हैं।

कंप्यूटर मे फ़ाइल को डिलीट कैसे करे? | Computer me koi bhi Delete kaise kare?

कंप्यूटर मे फाइल डिलीट कैसे करे? - Computer me File Delete kaise kare?

कंप्यूटर मे कोई फ़ाइल को डिलीट करने के 2 तरीके हैं जिसमे आप पहले तरीके की मदद से कोई भी को डिलीट करके Recycle Bin मे भेज सकते हैं और फिर उस फाइल की जरूरत पड़ने के बाद उसको Recycle bin मे से Restore भी कर सकते हैं।

दूसरे तरीके से आप अपने कंप्यूटर मे कोई फाइल को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं और Permanent डिलीट की गई फाइल को सामान्य यूजर के लिए वापस लाना मुशकेल हैं। बस कुछ Recuva जैसे सॉफ्टवेर की मदद से आप हमेशा डिलीट की गई फ़ाइल को वापस ला सकते हो।

तो चलिये हम दोनों तरीको के बारे मे जानते हैं।

कंप्यूटर मे फ़ाइल डिलीट करने का पहला तरीका

कंप्यूटर मे फ़ाइल डिलीट करने का पहला तरीका
  1. कोई भी फाइल को माऊस की मदद से सिलेक्ट करे।
  2. फिर माऊस मे Right क्लिक करे।
  3. फिर Delete बटन पर जाकर क्लिक करे।
  4. फिर Yes बटन दबाये।

अब आपकी कोई भी फाइल चाहे वो म्यूजिक, विडियो, डॉकयुमेंट आदि, सब कुछ डिलीट होकर Recycle Bin मे स्टोर हो जाएगा और आपको जब उस फ़ाइल जरूरत होगी तब आप उस फ़ाइल को वापस Recycle Bin मे से Restore कर सकते हो।

कंप्यूटर मे फाइल को हमेशा (Permanently) के लिए डिलीट कैसे करे?

कंप्यूटर मे फाइल को हमेशा (Permanently) के लिए डिलीट कैसे करे?
  1. सबसे पहले कोई भी फाइल को सिलेक्ट करे।
  2. फिर कीबोर्ड मे Shift+Delete बटन दबाये यानि Shift उर Delete बटन एक साथ दबाये।
  3. फिर Yes बटन दबाये।

अब आपकी वो फ़ाइल Permanent डिलीट हो जाएगी। आशा हैं की ये पोस्ट आपके काम आई होगी और कंप्यूटर मे फ़ाइल को डिलीट कैसे करते हैं? ये करना आप सीख गए होंगे। अगर आपका कोई सवाल हैं तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और हम आपकी मदद जरूर करेंगे।