इस दुनिया मे internet और मोबाइल के बिना रहना मुश्किल है इसलिए सभी लोग twitter नाम से वाकेफ तो लेकिन Twitter के बारे मे अभी भी बहोत लोगो को ज्यादा नॉलेज नही है. इसलिए आज हम आप लोगो के लिए लेकर आए है ट्विटर क्या है? What is twitter in hindi? Twitter इस दुनिया की सबसे मशहूर और जानकारी भरपूर प्रणाली है, अगर आप को twitter के बारे पूरा नही पता है तो आप अंत तक जरूर पढियेगा, आशा करते है आप को सही जानकारी मिल जाए।
ट्विटर क्या होता है? Twitter kya hota hai?
Twitter एक माइक्रोब्लॉगिंग वैबसाइट हैं जहा पर कोई भी यूजर अपने विचारो को लिख कर लोगो के साथ शेर कर सकता हैं । ट्विट्टर एक सोशियल मीडिया वैबसाइट हैं, यहा पर कोई व्यक्ति अपने विचारो को पोस्ट करता हैं और उसी को ट्वीट कहते हैं। ट्विट्टर पर आप फोटो, विडियो और दूसरों को Tag भी कर सकते हो। अगर आपको किसी कंपनी को कोई सवाल पूछना हैं तो आप ट्विट्टर पर उस कंपनी के अकाउंट को टेग करके कुछ भी पूछ सकते हो।
ट्विट्टर की वैबसाइट दुनिया मे 45 मी वैबसाइट हैं जिसमे ज्यादा लोग आते हैं और अपने विचार शेर करते हैं। ट्विट्टर पर hashtag भी होते हैं जिससे आप ये जान सकते हो की आपके देश मे लोग किस विषय के बारे मे बात कर रहे हैं।
ट्विट्टर पर ट्रेंडिंग Hashtag देख सकते हो जिसमे जिस Hashtag पर कम समय मे ज्यादा ट्वीट किया गया होता हैं वो Hashtag ट्विट्टर पर ट्रेंड करने लगता हैं। ट्विट्टर बड़े-बड़े नेता, सेलेब्रिटी, लेखक, क्रिकेटर और ऐसे बहोत सारे लोग जुड़े रहते हैं।
बड़े-बड़े लोकप्रिय लोग ट्विट्टर पर ही अपनी कुछ बातों को शेर करते हैं और फिर न्यूज़ वाले इसकी न्यूज़ ट्विट्टर से लेते हैं।
ट्विटर कब बना?- twitter kab bana?
Twitter ki स्थापना 21 मार्च 2006 के दिन की गई थी, जिस दिन इसकी स्थापना हुई थी उसी दिन से आज तक ट्विटर बहुत ज्यादा लोकप्रिय साबित हुआ है.
ट्विटर का उपयोग कैसे करे? - twitter ka upyog kaise kare?
आप लोग ट्विटर का उपयोग इमेज, टेक्स्ट, वीडियो को शेयर कर ने के लिए करते है लेकिन कैसे करना होता है वो बहुत कम लोग जानते है.
सबसे पहले आप लोगो को अपने ट्विटर की जो डैशबोर्ड है वो खोलना हैं। उसके बाद आप को ऊपर ट्वीट का एक आइकॉन दिखेगा उसी के ऊपर टेप कर के आप लोग अपनी कुछ बाते शेयर कर सकते है. अपनी बातों को ट्विटर पर दिखाने के लिए आप लोग अपनी पोस्ट को ट्वीट बटन पर क्लिक कर के आप ट्वीट कर सकते है.
ट्विटर पर ट्वीट कैसे करे? - twitter par tweet kaise kare?
- सबसे पहले आप वेबसाइट पर जाए या फिर ट्विटर की एप्लीकेशन पर जाए। अब आप को एकाउंट बनाना है. अगर आप का एकाउंट पहले से ही बना है तो आप सबसे पहले लॉगिन कर लीजिए।
- अब आप अपनी होम स्क्रीन पर होंगे. उस मे आप लोग ऊपर दिए गए बॉक्स में जाकर ट्वीट के लिए पोस्ट कर सकते है या फिर आप ऊपर दीए गए नेविगेशन बार मे दिया गया ट्वीट आइकॉन पर क्लिक कर सकते है।
- आप सभी लोग अपनी ट्वीट मे 4 फ़ोटो, 1 gif इमेज, और एक वीडियो को लगा सकते हैं.
- अब अपनी पोस्ट पर ट्वीट कर ने के लिए ट्वीट करे इस टाइप के बटन पर क्लिक कर के आप लोग अपने होम पेज पर ट्वीट कर सकते हो।
- आप अपने ट्वीट मे 280 शब्द सकते हैं।
ट्विटर के ceo कौन है? - twitter ke ceo kon hai
ट्विटर के फाउंडर Jack Dorsey, Evan Williams, Biz Stone, Noah Glass है और अभी 2015 સે ट्विटर के CEO Jack Dorsey हैं।
ट्विटर किस देश की कंपनी है? - twitter kis desh ki company hai
ट्विटर कंपनी की शरुआत अमेरिका (USA) जैसे देश ने सबसे पहले की थी मतलब की ये एक अमेरिकन कंपनी है और कुछ समय तक सिर्फ अमेरिका मे ही इसका उपयोग होता था, दूसरे देशों मे इसका उपयोग नही होता था । कुछ समय के बाद ट्विटर को पूरी दुनिया के उपयोग के लिए खोल दिया गया ।
Twitter पर account verify कैसे करे? - Verified Account kaise banaye?
- सबसे पहले वेबसाइट और एप्लीकेशन पर जाए।
- अब उसी मे आप लोग इन कर लीजिए।
- अब आप अपने एकाउंट मे आप क्या करते हो मतलब की आपका एक bio data एड कर दीजिए।
- आप का ट्विटर एकाउंट पर फोटो एड कर दीजिए। आप के ट्विटर एकाउंट मे अपनी बर्थ डेट एड कर दीजिए।
- आप के ट्विटर एकाउंट मे आपका ईमेल आयडी डाल कर उसको वेरीफाई कर दीजिए।
- आप के ट्विटर एकाउंट मे आप का मोबाइल नंबर डाल कर आप वेरीफाई करवा दीजिये।
- आप अपने ट्विटर एकाउंट मे ट्वीट को पब्लिक कर दीजिए।
- अगर आपकी वेबसाइट हो तो एकाउंट में जाकर वेबसाइट को एड कर दीजिए।
ट्विटर पर ब्लू टिक कैसे मिलता है? - twitter par blue mark kaise milta hai
ट्विटर पर अगर आप को ब्लू टिक मार्क चाहिए तो आप को कुछ रूल्स फॉलो कर ने होंगे जो नीचे मुजब है।
- ट्विटर पर आप लोगो की फोटो असली होनी चाहिए।
- ट्विटर पर आप का नाम असली होना चाहिए।
- आप का मोबाइल नंबर ट्विटर से वेरिफाइड होना चाहिए।
- आप का ईमेल एड्रेस असली होना चाहिए।
- ट्विटर पर डिटेल्स असली होनी चाहिए।ट्विटर पर आप की जन्म तारीख असली होनी चाहिए।ट्विटर पर प्राइवेसी सेटिंग मे ट्वीट पब्लिक होनी चाहिए।
- ट्विटर पर आप का अपना परिचय होना चाहिए।
- आप लोकप्रिय व्यक्ति होने चाहिए।
- इसके बाद आप वेरिफिकेशन का ट्विटर पे फॉर्म है वो भर के आप ट्विटर को मेल कर दीजिए. थोड़े दिनों के बाद आप को ट्विटर की तरफ से सब कुछ चेक करने के बाद ब्लू मार्क मिल जाएगा.
ट्विटर पर किसिकों टैग कैसे करे? - twitter par tag kaise kare?
ट्विटर पर टैग कर ने के लिए कुछ आसान स्टेप जैसे की
- सबसे पहले ट्वीट वाला ऑप्शन खोलिए।
- फिर @ लिखिए और ये लिखने के बाद तुरंत कोई व्यक्ति का यूजरनेम लिखिए।
- और एंटर बटन दबाये।
- फिर जो लिखना चाहे वो लिख कर उसे ट्वीट कर दीजिये।
- आपने जिसको ट्वीट किया उसको नोटिफिकेशन मिल जाएगा की आपने उसको ट्वीट किया हैं।
ट्विटर की नई पॉलिसी 2021 - twitter ki nayi policy 2021
आप लोग जानते हो कि ट्विटर पर कई सारे लोगो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ ते ही जा रही है । इन सब की वजह से बहुत ज्यादा स्पैम मैसेज की वजह से ट्विटर ने अपने पॉलिसी में काफी सारा बदलाव कर के देखा है ।
- आप लोग 3 घंटे मे सिर्फ 300 बार ट्वीट और रिट्वीट कर सकते है ।
- आप लोग 24 घंटे मे सिर्फ 1000 बार ही ट्वीट को लाइक कर सकते है ।
- आप लोग 24 घंटे मे सिर्फ 1000 लोगो को ही फॉलो कर सकते है ।
- आप लोग 24 घंटे मे सिर्फ 1500 लोगो को ही मेसेज कर सकते है ।
ट्विटर का नया फीचर्स -DMS 2021
ट्विटर ने पूरी दुनिया मे फ़ास्ट वॉइस मेसेज देने के लिए एक फीचर्स को लॉन्च किया है जिस में आप डायरेक्ट वौइस् मेसेज कर सकते है । इस मे आप सभी 140 सेकंड का वॉइस मेसेज डायरेक्ट भेज सकते है । डायरेक्ट मेसेज सर्विस फीचर्स मे यूजर एक दूसरे के साथ बहुत ज्यादा कनेक्ट रहेंगे । डायरेक्ट मेसेज है इसलिए सभी का टाइम भी बच जाएगा ।
Conclusion
अगर आप लोगो को आज की हमारी इस पोस्ट ट्विटर क्या है? What is Twitter in Hindi जानकारी से कुछ नया सीखने को मिला है तो आप अपना अनुभव हम को कमेंट बॉक्स में जाकर आप बता सकते है. अगर आप लोगो को इस जानकारी को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करना हो तो वो आप कर सकते हो। ऐसी जानकारी हम ले कर आते रहते है तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं जिससे आप हमारे साथ जुड़े रहेंगे।