गूगल ड्राइव एक फ्री सर्विस हैं जिसमे आपको 15 GB फ्री ऑनलाइन स्टोरेज मिलता हैं जिसमे आप अपना डेटा अपलोड करके स्टोर कर सकते हैं और किसी भी डिवाइस से अपलोड किए गए डेटा को कंट्रोल कर सकते है। बहोत लोगो का सवाल रेहता हैं की क्या हम अपने गूगल ड्राइव को दूसरे के फोन मे चला सकते हैं क्या? अगर हा तो अपने गूगल ड्राइव को दूसरे के फोन मे कैसे चला सकते हैं? उसका हम आपको जवाब देंगे।
क्या मे अपने Google Drive को किसी दूसरे के फोन मे चला सकता हु क्या?
हा, आप अपने गूगल ड्राइव को किसी भी डिवाइस मे चला सकते हो। आप गूगल ड्राइव को फोन, लेपटोप या कम्प्युटर जैसे कोई भी डिवाइस मे चला सकते हो। Googleने गूगल ड्राइव को इस तरह बनाया हैं की आप अपने गूगल ड्राइव के डेटा को कोई भी फोन मे चला सकते हो।
गूगल ड्राइव को कोई भी डिवाइस मे चलाना बहोत आसान हैं।
Google Drive को दूसरे के फोन मे कैसे चलाये?
गूगल ड्राइव को किसी और के फोन मे या कम्प्युटर मे चलाना बहोत आसान हैं। आपको इसके लिए कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी।
- सबसे पहले आपको जानना होगा की आपका गूगल ड्राइव कौन से जीमेल आईडी पर Log in हैं।
- फिर जिस जीमेल आईडी की मदद से आप गूगल ड्राइव को चलाना चाहते हैं उसका पासवर्ड भी याद रखे।
- फिर दूसरे के फोन Google Drive एप अपडेट कर ले।
- फिर उसमे अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड डाल के Log in कर ले।
- फिर आप दूसरे के फोन मे अपना गूगल ड्राइव चला सकते हैं।
अगर आप कम्प्युटर मे Google Drive चलाना चाहते हैं तो आप उसकी drive.google.com वाली वैबसाइट पर जाये और मोबाइल मे Android मे उसको Play Store मे जाकर अपडेट कर ले और ios के लिए भी इसको Appstore मे अपडेट कर ले।
आशा हैं की Google Drive को दूसरे के फोन मे चलाया जा सकता हैं या नहीं? उसके बारे मे आपको अच्छी जानकारी मिली होगी। अगर आपका भी कोई सवाल हैं तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए।