क्या आप reddit के बारे मे जानते है? अगर नही जानते है तो आज मे आप लोगो के लिए reddit के बारे मे पुरी जानकारी ले कर आया हु, क्या आप लोग पढ़ ने का शोख रखते है? क्या आप reddit जैसी वेबसाइट और एप्लीकेशन से बहुत सारा नोलेज लेना चाहते है. तो आज आप सही जगह पर आए हो. आप को मालूम नही होगा की reddit दुनिया मे टॉप 10 वेबसाइट मे से एक है. रेडिट जैसी वेबसाइट से आप लोग समाचार, खेल, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, धार्मिक, जैसे कई सारे विषय पर आप जानकारी ले सकते है तो आए पूरा जानते है कि रेडिट क्या है? Reddit guide in hindi.
रेडिट क्या है? - Reddit kya hai
रेडिट एक ऐसी वेबसाइट है जिन के अंदर आप लोगो को सोशल न्यूज़ एग्रीगेशन, वेब कंटेंट रेटिंग, और कई सारे विषय पर चर्चा ये सब की जानकारी मिलती है. इनके ऊपर आने वाले कुछ सदस्य अपनी कुछ लिंक, टेक्स्ट पोस्ट, या फिर कोई भी चित्र आलेखन अपलोड करते है जो बाकी सदस्यों पढ़ कर उसे अपवोटऔर डाउनवोट देते है. इस वेबसाइट को अमेरिका के सामाजिक समाचार के हेतु से बनाया गया था. इस वेबसाइट में अमेरिका, कैनाडा, जैसे कई सारे देशों से भर भर के ट्रैफिक आता है. हमारे भारत देश मे कम लोग इनका उपयोग करते है. रेडिट की वेबसाइट भी है और एंड्रॉइड एप्लीकेशन भी है.
रेडिट का इतिहास क्या है - Reddit ka itihas kya hai
रेडिट का निर्माण कॉलेज के दो स्टूडेन्ट ने किया था जो एक दूसरे के रूम मेट थे. इन दोनों का नाम है steve huffman और jen wong. इन दोनों ने रेडिट की स्थापना 23 जून 2005 में की थी. रेडिट का हेड क्वाटर केलिफोर्निया मे है. रेड्डीट को डिज़ाइन कर ने के लिए पूरा सो टेम्पलेट का उपयोग किया गया है. जिनकी जानकारी नीचे दी गयी है.
अंडरलाइन कोड: रेडिट को बहुत ही आसान भाषा मे बनाया गया था. लेकिन पूरी दुनिया मे रेडिट को फैलाने के लिए रेडिट को पाइथन भाषा मे री डेवेलोप किया गया था. ये सब 2009 के साल में मुमकिन हो पाया था.
मोबाइल एप्लीकेशन: रेडिट ने 2010 के साल में एक मोबाइल एप्लीकेशन को डेवेलोप किया जिस में आप भी पोस्ट कर सकते हैं और नोटिफिकेशन के जरिये आप अपडेट भी देख सकते हैं.
सर्वर: रेडिट का 10 नंबर 2009 के साल में खुद का सर्वर था जिनका नाम डी कमीशन कर के चालू किया था.
रेड्डीट मे सबरेडिट क्या होते है? - Reddit me subreddit kya hote hai
सबरेडिट का मतलब आसान भाषा मे जैसे ब्लॉग या किसी और वेबसाइट पर केटेगरी होती है बस उस केटेगरी को रेड्डीट ने सबरेडिट नाम से अनुकरण किया है. सबरेडिट मे आप लोग कई सारी केटेगरी जोड़ सकते हो जैसे न्यूज़, फ़ोटो गैलरी, टेक्नोलॉजी, हेल्थ. प्रत्येक पोस्ट को इनके अंदर पोस्ट किया जाता है. जब भी इस साइट पर रेडिटर्स आते है तब उनको जिस विषय पर रूचि है उस विषय का सबरेडिट को सब्सक्राइब कर देता है ताकि उस मे आने वाली सभी माहिती को वो आसानी देख सके और पढ सके.
रेडिट में कर्मा क्या होता है? - Reddit me karma kya hota hai
रेडिट में कर्मा का मतलब मैट्रिक्स होता है. रेडिट में कर्मा रेडिटर्स को प्रदान किया जाता है. हमारे रेडिटर्स के पास लिंक कर्मा और कमेंट कर्मा होता है. रेडिट में कर्मा का मतलब बहुत ज्यादा माननीय नही रहता है. कर्मा का नामकरण रेडिट में होने वाले अपवोट से रखा गया है, रेडिट में आपको जो भी अपवोट मिलता है उसका एक कर्मा पॉइंट मिलता है और जब भी आपको डाउन वोट मिलता है तब आपका एक कर्मा पॉइंट हट जाता है कर्मा मे पोस्ट कमेंट का मतलब यह होता है कि आप जब भी पोस्ट के अंदर लिंक शेयर करते हो और उसी पोस्ट में अगर आपको अपवोट मिलता है तो आपको पोस्ट कर्मा मिल जाता है कमेंट कर्मा का मतलब यह होता है है कि जब भी कोई बाहर की पोस्ट या लिंक पर कमेंट आती है और अगर उस पर अपवोट आता है तो आपको कमेंट कर्मा मिलता है।
रेडिट में इनबॉक्स क्या होता है? - Reddit me inbox kya hota hai
रेडिट में इनबॉक्स का मतलब यह होता है की सभी रेडिटर्स को एक इनबॉक्स दिया जाता है इनबॉक्स के अंदर दूसरे रेडिटर्स का मैसेज प्राइवेट चेट, कमेंट्स ऐसे पूरा रिकॉर्ड रहता है रेड्डीट में इनबॉक्स का एक प्रकार का अनलॉक आईकॉन डिजाइन किया गया है जो हमको राइट कॉर्नर पर रेड कलर का आईकॉन देखने को मिलता है जब भी कोई दूसरे रेडिटर्स का मैसेज आता है तब वहां पर वह आइकॉन रेड कलर में दिखाई देता है और आपको नोटिफिकेशन के जरिए पता चल जाता है यदि आपका कोई बिजनेस है या फिर आप कोई मार्केटर हो तो आपको इनबॉक्स में आने वाले सभी प्रकार की लीड या फिर सवाल जवाब और कमेंट का तुरंत ही रिप्लाई देना चाहिए।
रेडिट से अपने ब्लॉग की ट्राफिक कैसे बढ़ाए? - Reddit se apne blog ki traffic kaise badhaye
आप लोग जानते हो कि रेडिट में कितना सारा ट्रैफिक आता है अब उसे ट्राफिक को अपने ब्लॉग पर रीडायरेक्ट कैसे करते हैं इसके बारे में जानकारी लेंगे अब आपको सबसे पहले यह तय करना है कि आपका ब्लॉग किस Niche पर है उसके बाद आपको अपने ब्लॉग की कैटेगरी को ध्यान में रखते हुए एक अच्छा सा सबरेडिटर्स को ढूंढना है इन के अंदर आपके ब्लॉग का जो भी चाहिए वही टारगेट आपको मिलेगा, मान लीजिए आपके ब्लॉग का Niche टेक्नोलॉजी पर आधारित है तो आपको टेक्नोलॉजी सबरेडिट का चुनाव करना चाहिए अब उसके बाद जो भी आपके ब्लॉग के अंदर आर्टिकल लिखे हुए हैं उनको आप रेडिट पर जाकर जो भी आपने सबरेडिट का चुनाव किया है उसके अंदर आप पोस्ट कर सकते हैं। जब भी आपके यह पोस्ट दूसरे लोग देखेंगे तब वह सभी का ट्राफिक आपके ब्लॉग पर तुरंत ही आ जाएगा तो रेड्डीट के जरिए इस तरह अपने ब्लॉग पर ट्राफिक बढ़ा सकते हैं.
अगर आप लोगो को रेडिट क्या है? रेड्डीट के बारे मे पूरी जानकारी 2021 अच्छी और सही लगी हो तो आप लोग हमें कमेंट सेक्शन मे जरूर बताएं. अगर आप अपने फ्रेंड को ये माहिती शेयर करना चाहते है तो आप जरूर कीजिये. ऐसी ही जानकारी को ले कर हम हरदिन आते रहते है तो आप हमको सब्सक्राइब कर दीजिए ताकी हमारी अपडेट आप को मिलती रहे. धन्यवाद।