Headlines
Loading...
गूगल मे डार्क मोड कैसे चालू करे? - Google me Dark Mode kaise chalu kare?

गूगल मे डार्क मोड कैसे चालू करे? - Google me Dark Mode kaise chalu kare?

अगर आप गूगल एप या कम्प्युटर मे गूगल को रात को बहोत ज्यादा समय के लिए यूज़ करते हैं तो इसके लिए हम आज डार्क मोड के बारे मे बात करने वाले हैं। आप कम्प्युटर वाले गूगल मे या फिर गूगल एप मे डार्क मोड कैसे चालू करे? उसके बारे मे पूरी जानकारी देंगे। इससे आपके फोन की बेटरी बचेगी और आपकी आंखो को भी कम नुकसान होगा।

गूगल मे डार्क मोड कैसे चालू करे? - Google me Dark Mode kaise chalu kare?

गूगल मे डार्क मोड कैसे चालू करे? - Google me Dark Mode kaise chalu kare?

सबसे पहले हम आपको कंप्यूटर वाले गूगल मे डार्क मोड चालू करना सिखाएँगे और फिर गूगल की मोबाइल एप के लिए स्टेप बताएँगे और मे आपको सबसे पहले ये बता देता हु की गूगल के लिए डार्क मोड फीचर सभी डिवाइस मे अभी नहीं मिला हैं पर कुछ समय के अंदर सबको ये फीचर मिल जाएगा।

कंप्यूटर मे गूगल मे डार्क मोड कैसे चालू करे?

  1. सबसे पहले कम्प्युटर मे कोई भी ब्राउज़र खोले।
    फिर Google.com वैबसाइट खोलिए

  2. फिर Google.com वैबसाइट खोलिए।
    फिर Google.com वैबसाइट खोलिए।


  3. फिर नीचे Setting पर क्लिक कीजिये।
    फिर नीचे Setting पर क्लिक कीजिये।

  4. फिर Search Setting पर क्लिक करे।
    फिर Search Setting पर क्लिक करे।

  5. फिर थोड़ा नीचे Appearance वाले सेक्शन मे जाये।
    फिर थोड़ा नीचे Appearance वाले सेक्शन मे जाये।

  6. फिर Dark Theme पर क्लिक करे।
    फिर Dark Theme पर क्लिक करे।

  7. फिर नीचे नीले रंग के Save बटन पर क्लिक कीजिये।
    फिर नीचे नीले रंग के Save बटन पर क्लिक कीजिये।

अब गूगल की होम स्क्रीन काले रंग की हो जाएगी यानि गूगल पर डार्क मोड चालू हो जाएगा।

अब गूगल की होम स्क्रीन काले रंग की हो जाएगी यानि गूगल पर डार्क मोड चालू हो जाएगा।

गूगल की मोबाइल एप मे डार्क मोड कैसे चालू करे?

  1. सबसे पहले गूगल एप कोअपडेट कर ले।
  2. फिर मोबाइल मे गूगल की एप खोले।
  3. फिर नीचे More बटन पर क्लिक करे।
  4. फिर Setting बटन पर क्लिक करे।
  5. फिर General पर क्लिक करे।
  6. फिर थोड़ा नीचे जाकर Theme पर क्लिक करे।
  7. फिर Dark पर क्लिक करे।

नोटिस:- हमे माफ करे क्योंकि हमने गूगल की एप मे डार्क मोड चालू करने के लिए हमने स्क्रीनशॉट नहीं जोड़ा पर इसे हम जल्दी ही अपडेट कर देंगे।

अब गूगल की एप मे भी डार्क मोड हो जाएगा। ये फीचर अभी सबको नहीं मिला हैं, बस कुछ ही लोगो को गूगल मे डार्क मोड का फीचर मिला हैं इसलिए तब तक आपको इसका इंतेजार करना पड़ेगा।

आशा हैं की आपको गूगल मे डार्क मोड कैसे चालू करना हैं? इसके बारे मे स्टेप बाय स्टेप जानकारी मिली होंगी और अगर आपका कोई सवाल हैं तो आप हमे कॉमेंट करके बता सकते हैं जिससे हम आपकी मदद जरूर करेंगे।