Headlines
Loading...
क्या टेलीग्राम पर स्टेटस लगा सकते हैं या नहीं? - Telegram par status laga sakte hain yaa nahi?

क्या टेलीग्राम पर स्टेटस लगा सकते हैं या नहीं? - Telegram par status laga sakte hain yaa nahi?

आज फ़ेसबूक, इंस्टाग्राम, व्होट्सएप और स्नेपचेट जैसे सोशियल मीडिया प्लैटफॉर्म पर आपको स्टोरी फीचर मिलता हैं, इसमे आप स्टोरी देख सकते हैं और अपनी स्टोरी अपलोड भी कर सकते हैं। स्टोरी को आप स्टेटस भी कह सकते हो। बहोत लोग पूछते हैं की क्या हम टेलीग्राम पर भी स्टेटस यानि स्टोरी अपलोड कर सकते हैं या नहीं? तो आज हम इसी के बारे मे बात करने वाले हैं।

क्या टेलीग्राम पर स्टेटस लगा सकते हैं या नहीं? - Telegram par status laga sakte hain yaa nahi?

 

क्या टेलीग्राम पर स्टेटस लगा सकते हैं?

टेलीग्राम व्होट्सएप की तरह एक मेसेंजिंग एप हैं और आपको व्होट्सएप मे स्टेटस फीचर यानि स्टोरी अपलोड करने के फीचर दिया जाता हैं पर आपको टेलीग्राम पर अभी कोई स्टोरी या स्टेटस का फीचर नहीं दिया जाता। टेलीग्राम एप अपने आप मे बहोत बड़िया एप हैं।

टेलीग्राम मे आप स्टेटस तो नहीं लगा सकते पर उसकी जगह आपको टेलीग्राम पर बहोत अच्छे-अच्छे फीचर्स दिये जाते हैं जैसे चैनल बनाना, ग्रुप मे 2 लाख से ज्यादा मेम्बर्स का जॉइन हो पाना, आपका इसमे कोई फोटो या टेक्स्ट भेजते हैं तो ये व्होट्सएप की तरह आपके मोबाइल की स्टोरेज नहीं भर्ता बल्कि ये अपने क्लाउड सर्वर मे ही डेटा स्टोर कर देता हैं जिससे आपके फोन मे स्टोरेज की दिक्कत कम देखने को मिलती हैं।

तो टेलीग्राम मे आपको व्होट्सएप के मुक़ाबले बहोत सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं पर अभी टेलीग्राम पर स्टोरी फीचर नहीं दिया जाता हैं।

आशा हैं की आपको अब पता चल गया होगा की टेलीग्राम पर आप स्टेटस लगा सकते हैं या नहीं, अगर आपका कोई सवाल हैं तो नीचे कॉमेंट करके जरूर बताइए।