Headlines
Loading...
क्या जियो मीट को सिर्फ जियो सिम से ही चलाया जा सकता हैं? - Jiomeet is only for Jio sim users?

क्या जियो मीट को सिर्फ जियो सिम से ही चलाया जा सकता हैं? - Jiomeet is only for Jio sim users?

जियो मीट (Jiomeet) एप एक भारतीय विडियो कोन्फरेंस सर्विस हैं जो जियो की तरफ से एक फ्री सर्विस हैं और इसको आप भारत मे भी यूज़ कर सकते हैं और भारत के बाहर भी यूज़ कर सकते हो। एक तरह से इसको आत्मनिर्भर भारत के अंदर बनाया गया एप भी कह सकते हो क्योंकि भारत के बाहर से बहोत सारे एप हैं जैसे Zoom एप, Microsoft Teams, Google Meet आदि, तो ये Jiomeet एप एक भारतीय हैं और इसको आप ऑफिस मीटिंग, पढ़ने के लिए और ऐसे बहोत सारे उपयोग कर सकते हो।

क्या जियो मीट (Jiomeet) एप को सिर्फ जियो सिम से ही चला सकते हैं?

क्या जियोमीट एप सिर्फ जियो सिम से ही चलाया जा सकता हैं?

जियोने अपनी सर्विस तो लॉन्च की हैं पर जियो की बहोत सारी सर्विस सिर्फ जियो सिम से ही चलती हैं और लोगो को सवाल हैं की क्या सिर्फ जियो सिम वाले यूजर ही इस Jiomeet एप को चला पाएंगे यानि ये सिर्फ Jio sim यूजर के लिए है? तो आइये इसका जवाब जानते हैं।

जियोने Jiomeet एप को फ्री रखा हैं और इसको कोई भी सिम यूजर जैसे एयरटेल, वी, BSNL आदि यूज़ कर सकते हैं। जियो की बाकी सर्विस जैसे जियोटीवी और जिओसिनेमा जैसे सर्विस के लिए आपको जियो का सिम चाहिए होता हैं पर जियोमीट को आप ईमेल आईडी की मदद से भी यूज़ कर सकते हो।

अगर जियोमीट पर किसी दुसरेने मीटिंग को होस्ट किया हैं तो आपको जिओमीट मे अकाउंट बनाने की भी जरूरत नहीं हैं क्योंकि आप डाइरैक्ट फिर उसमे जॉइन हो सकते हो। जियोमीट एप को आप विंडोज, Android और Ios डिवाइस मे भी यूज़ कर सकते हो।

आशा हैं की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हैं तो नीचे कॉमेंट मे जरूर बताए हमे।