आज दुनिया का सबसे बड़ा सोशियल मीडिया प्लैटफ़ार्म फेसबुक हैं और उसके बाद दूसरे नंबर पर फेसबुक का ही एक प्रोडक्ट जो इंस्टाग्राम हैं, वो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोशियल मीडिया प्लैटफ़ार्म हैं।
आज इंस्टाग्राम को सबसे ज्यादा मोबाइल मे यूज़ किया जाता हैं, पर कुछ लोग इंस्टाग्राम को कम्प्युटर मे चलाना चाहते हैं। इसलिए आज की इस पोस्ट मे कम्प्युटर मे इंस्टाग्राम कैसे चलाये? इसके बारे मे हम आपको बताएँगे।
कंप्यूटर मे इंस्टाग्राम कैसे चलाये?
कंप्यूटर मे इंस्टाग्राम चलाने के 3 तरीके हैं और आज हम ये तीनों तरीको के बारे मे बात करने वाले हैं।
कंप्यूटर मे इंस्टाग्राम चलाने के 3 तरीके
ओफिशियल वैबसाइट को यूज़ कर के
Chrome ब्राउज़र मे एक एक्सटैन्शन लगाके
कंप्यूटर मे Emulator यूज़ कर के
चलिये हम अब इन तरीको के बारे मे विस्तार से जानते हैं।
पहला तरीका:- ओफिशियल वैबसाइट को यूज़ कर के
- कंप्यूटर मे सबसे पहले कोई भी browser खोले।
- फिर browser के URL मे instagram.com लिखिए।
- फिर इंस्टाग्राम की वैबसाइट खुलने के बाद Username और Password डाले।
- अगर आप नया अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप Sign Up करके नया Account बना सकते हैं।
- फिर कंप्यूटर मे इंस्टाग्राम खुल जाएगा।
इमेज मे Privacy की वजह से कुछ भाग को Blur किया गया हैं।
इस तरीके से आप आसानी से इंस्टाग्राम को कंप्यूटर मे यूज़ कर सकते हो और ये इंस्टाग्राम की ओफिशियल वैबसाइट हैं। इसमे आपको DM यानि Direct Messege का भी ऑप्शन मिलता हैं और आप स्टोरी भी देख सकते हैं।
इंस्टाग्राम कम्प्युटर यूजर के लिए बहोत अच्छे फीचर्स दे रहा हैं इसलिए आपको भविष्य मे बहोत अच्छे-अच्छे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
दूसरा तरीका:- Chrome ब्राउज़र मे एक Extenesion लगा के
- Chrome ब्राउज़र मे Web For Instagram सर्च करे।
- फिर पहली Web For Instagram वाली लिंक पर क्लिक करे।
- फिर इस Chrome Extension को Add to chrome करे।
- फिर Add Extension करे।
- फिर ऊपर राइट साइड कोने मे Extension पर क्लिक करे।
- इंस्टाग्राम खुलने के बाद आप इसमे Log in या Sign Up कर ले और फिर यूज़ कर सकते हैं।
जब भी आप Chrome ब्राउज़र मे Web For Instagram एक्सटैन्शन डाउनलोड करते हो तो आपको थोड़ा समय लगेगा क्योंकि ये उसके डाउनलोड Size और आपकी डाउनलोड स्पीड पर निर्भर करता हैं।
इसमे बस आपको Sign Up या Log in करना हैं जिससे आपका इंस्टाग्राम खुल जाएगा और हर बार आपको Extension पर क्लिक करना होगा जिससे ये एक नया Window खुल जाएगा।
तीसरा तरीका:- कंप्यूटर मे इम्यूलेटर यूज़ कर के
अगर आपके कंप्यूटर मे RAM और विडियो मेमोरी ज्यादा हैं तो आप कंप्यूटर मे Emulator की मदद से इंस्टाग्राम चला सकते हैं।
Emulator एक प्रकार का सॉफ्टवेर प्रोग्राम होता हैं जिसकी मदद से आप कंप्यूटर मे Android ऑपरेटिंग सिस्टम को यूज़ कर पाएंगे और आप Emulator मे ही Android एप्लिकेशन चला पाएंगे। जैसे फेसबूक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ऐसे कई सारे Android Apps आप कंप्यूटर मे Emulator को install करके उसमे चला सकते हैं। आप Emulator मे Play Store की मदद से बहोत कुछ डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे बहोत सारे Emulator हैं जिसको फ्री मे यूज़ कर सकते हैं जैसे Bluestack Emulator, MeMu, Nox Emulator आदि।
आप अपने कंप्यूटर मे कितनी RAM हैं और कितना स्टोरेज या विडियो मेमोरी हैं उसके मुताबिक Emulator चला सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं की कंप्यूटर मे Emulator अच्छे से काम करे तो आपके कंप्यूटर मे कम से कम 4 GB RAM और 1 GB से ज्यादा विडियो मेमोरी होना चाहिए और साथ ही अच्छा प्रोसेसर भी होना चाहिए।
आशा हैं की कंप्यूटर मे इंस्टाग्राम कैसे चलाये? इसके बारे मे आपको बहोत कुछ जानने को मिला होगा और कंप्यूटर मे इंस्टाग्राम चलाने का ये तरीका बहोत आसान हैं इसलिए आप बहोत जल्दी इसको सीख जाएंगे। अगर कोई सवाल हैं तो आप हमे कॉमेंट करके बताए जिससे हम आपकी जरूर मदद करेंगे।