अगर हमे कोई भी डेटा कम्प्युटर मे स्टोर करना हैं तो हमे एक हार्ड ड्राइव मिलती हैं जिसमे हम हमारे गाने, विडियो, फ़ाइल आदि सबकुछ स्टोर कर सकते हैं, पर अगर हम हार्ड डिस्क मे ही सारा डेटा एक साथ मिक्स करके घुसा दे और इसमे हमारे गाने, फिल्मे, विडियो, डॉकयुमेंट ये सब कुछ मिक्स भरा हुआ हैं तो हमे हमारी जरूरत की चिजे ढूँढने मे दिक्कत आ सकती हैं और हमारा काफी सारा समय इसमे चला जाता हैं।
इसी प्रोब्लेम को सुलझाने के लिए कम्प्युटर मे फोल्डर (Folder) का उपयोग किया जाता हैं, आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएँगे की कम्प्युटर मे फोल्डर क्या होता हैं और फोल्डर कैसे बनाये? इसके बारे मे पूरी जानकारी देने वाले हैं और अंत मे फोल्डर बनाने के फायदे क्या हैं, इसके बारे मे भी बात करेंगे।
फोल्डर क्या होता हैं?- Folder kya hota hain?
कम्प्युटर मे फोल्डर एक प्रकार की डायरेक्ट्री (Directory) होती हैं जिसमे हम हमारे डेटा को सही से वर्गीकृत करके रख सकते हैं। फोंल्डर एक ऐसी चीज़ होती हैं की जिसमे हम हमारे डेटा को सही से अलग-अलग विभाग बनाकर रख सकते हैं। कम्प्युटर मे जो भी फोल्डर हम बनाते हैं वो हार्ड डिस्क मे ही स्टोर रेहता हैं।
जैसे की मान लो की आपके घर मे बहोत सारी किताबे हैं और वो सारी किताबे अलग-अलग विषयो के बारे मे हैं, जैसे बायोग्राफी किताब, टेक्नोलोजी के बारे किताब, सामान्य ज्ञान की किताबे और ऐसी ही बहोत सारी किताबे अलग-अलग विषय पर हैं।
आपके पास बहोत सारे बड़े बॉक्स हैं जिसमे आप किताबे रख सकते हो। तो आप क्या करोगे की आपके पास जो भी किताबे अलग-अलग विषय के हैं तो उनको आप एक करोगे, जैसे सामान्य ज्ञान की किताब 10 हैं तो आप उस 10 किताब को एक बॉक्स मे रखोगे और बॉक्स के ऊपर मे सामान्य ज्ञान नाम लिख दोगे और वैसे ही आपके पास टेक्नोलोजी की 10 किताब हैं तो आप टेक्नोलोजी नाम के बॉक्स मे वो किताब रखोगे।
ऐसे ही कम्प्युटर मे भी होता हैं। जैसे बॉक्स का कोई वजन नहीं होता वैसे ही कम्प्युटर मे फोल्डर का ज्यादा साइज़ नहीं होता। जब आप बॉक्स मे किताब रखोगे तो तब बॉक्स का भी वजन बढ़ेगा और जब आप कम्प्युटर के फोल्डर मे कोई बड़ी फिल्मे या फ़ाइल रखोगे तो वो फोल्डर का भी साइज़ बढ़ेगा।
ऐसे कम्प्युटर मे आपका फोल्डर होता हैं की जिसमे आप अलग-अलग चिजे रख सकते हो। जैसे आप विडियो रखने के लिए अलग फोल्डर बना सकते हो, गाने रखने लिए अलग फोल्डर बना सकते हो, फिल्म रखने के लिए अलग फोल्डर बना सकते हो और ऐसे ही आप अपने तरीके से जीतने भी फोल्डर बनाना चाहते हो तो उतने फोल्डर बना सकते हो।
अब हम आगे फोल्डर बनाना सीखेंगे।
कम्प्युटर मे फोल्डर कैसे बनाये? - Computer me Folder kaise banaye?
फोल्डर बनाने का पेहला तरीका
- कम्प्युटर मे फोल्डर बनाने के लिए कोई खाली जगह पर माऊस का कर्सर ले जाये।
- फिर माऊस मे Right क्लिक करे।,
- फिर New वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर फोल्डर पर क्लिक करे।
- आपने फोल्डर पर एक बार क्लिक करके सही नाम दे।
- फिर कोई खाली जगह पर क्लिक करे और आपका फोल्डर तैयार हो जाएगा।
फोल्डर बनाने का दूसरा तरीका
- कोई भी खाली जगह पे जाकर कीबोर्ड मे CTRL+Shif+N ये तीन बटन एक साथ दबाये।
- फिर फोल्डर पर क्लिक करे और फोल्डर को कोई नाम दे।
- फिर कोई खाली जगह पर क्लिक करे।
- फिर आपका फोल्डर तैयार हो जाएगा।
अब हम आपको फोल्डर के फायदे बताएँगे जिससे आपको थोड़ी सी और जानकारी मिल पाये।
फोल्डर बनाने के फायदे - Folder ke faayde
- आप बहोत सारी फ़ाइल को सही से ढूंढ सकते हो।
- बहोत सारी फ़ाइल मे से जरूरत की चिजे निकाल सकते हो।
- ना काम की चीज़ों को भी डिलीट कर सकते हो।
- आप फ़ाइल को अलग-अलग भाग मे बाट सकते हो।
- फोंल्डर से कम्प्युटर मे आपकी काम करने की स्पीड बढ़ेगी।
- फोंल्डर बनाने से कम्प्युटर मे काम करने मे और आसानी होती।
- फोंल्डर बनाने से कोई चीज़ ढूँढने मे परेशानी कम होती हैं।
आशा हैं की आपको फोंल्डर के बारे मे ये जानकारी अच्छी लगी होगी और फोल्डर क्या होता हैं और फोल्डर कैसे बनाए? साथ ही आपको फोल्डर के फायदे भी जानने को मिले होंगे। अगर आपका कोई सवाल हैं तो आप हमे कॉमेंट करके बता सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे।