Headlines
Loading...
कंप्यूटर मे Recycle Bin क्या होता हैं? | जाने Recycle bin के बारे मे जानकरी 2021

कंप्यूटर मे Recycle Bin क्या होता हैं? | जाने Recycle bin के बारे मे जानकरी 2021

कभी-कभी कंप्यूटर मे हम कोई File या अन्य कोई चीज़ को गलती से डिलीट कर देते हैं और फिर हमे बाद मे इसका अफसोस होता हैं की ये file गलती से डिलीट हो गई, पर इसका सोल्युशन कंप्यूटर का रीसाइकल बिन (Recycle bin) हैं और आज हम आपको इस पोस्ट मे इसी के बारे मे बताएँगे की कंप्यूटर मे रीसाइकल बिन क्या होता हैं? (Recycle bin kya hota hain?) और इसका उपयोग कंप्यूटर मे कैसे किया जाता हैं जिससे आपको कंप्यूटर चलाने मे आसानी होंगी।

कंप्यूटर मे Recycle Bin क्या होता हैं? | जाने Recycle bin के बारे मे जानकरी 2021

रीसाइकल बिन क्या होता हैं? - Recycle bin kya hota hain?

कंप्यूटर मे Recycle Bin एक जगह होता हैं जहा पर कंप्यूटर की डिलीट की गयी फ़ाइल को स्टोर किया जाता हैं और जरूरत पड़ने पर उस डिलीट की गयी फ़ाइल को वापस भी लाया जा सकता हैं। ये एक तरह का कूड़ेदान जैसा होता है जिसमे काम की चीज़ों को वापस निकाल दिया जाता हैं और बेकार कचरे को बाहर फेक दिया जाता हैं वैसे ही कंप्यूटर मे Recycle bin काम करता हैं।

Recycle Bin कंप्यूटर मे एक तरह की डाइरेक्टरी होती हैं जिसमे डिलीट हुई फ़ाइल का संग्रह होता हैं। इसमे से आप अपनी काम की फ़ाइल को वापस ले सकते हो और जो फ़ाइल काम की नहीं हैं उसको हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हो। फिर हमेशा डिलीट की गई फ़ाइल को लाना थोड़ा मुशकेल काम बन जाता हैं पर ये शक्य हैं।

Recycle bin आपको विंडोज के ऑपरेटिंग सिस्टम मे देखने को मिलता हैं और दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम मे आपको ये Trash (ट्रेश) नाम से दिखाई देता हैं पर इसका उपयोग एक जैसा होता हैं।

चलिये अब हम जानते हैं की कंप्यूटर मे रीसाइकल बिन का उपयोग कैसे करते हैं।

कंप्यूटर मे Recycle Bin का उपयोग कैसे करे? - Recycle bin ka Use kaise kare?

कंप्यूटर के डेस्कटॉप स्क्रीन मे ही आपको Recycle Bin का Icon देखाई देगा, बस उस पर डबल क्लिक करे और Recycle बिन आपके कंप्यूटर मे खुल जाएगा।

Recycle Bin मे जब आप किसी फ़ाइल को सिलेक्ट करके माऊस के द्वारा Right Click करोगे तो आपको मुख्य चार ऑप्शन देखाई देंगे और इसे आपको समजना जरूरी हैं, इसमे आपको Restore, Cut, Delete और Properties का ऑप्शन देखाई देता हैं।

चलिये इसके बारे मे और जानते हैं।

Recycle Bin मे Restore क्या हैं और इसका उपयोग कैसे करे?

  • रीसाइकल बिन मे किसी फ़ाइल के ऊपर राइट क्लिक करोगे तो ये ऑप्शन पेहला देखाई देगा।
  • डिलीट की गई फ़ाइल को कंप्यूटर मे वापस लाने के लिए Restore का उपयोग होता हैं।
  • Restore से आपकी फ़ाइल Recycle bin मे से उसकी असली जगह पर चली जाएगी।
  • फ़ाइल को सिलेक्ट करके राइट क्लिक कीजिये और Restore पर क्लिक कीजिये और Yes दबाये जिससे आपकी फ़ाइल Restore हो जाएगी।

Recycle Bin मे Cut क्या हैं और इसका उपयोग कैसे करे?

  • Cut का मतलब हैं की आप कोई फ़ाइल को एक जगह से दूसरे जगह पर ले जा सकते हो।
  • Cut से आप Recycle Bin से कोई file को दूसरी जहा पर पेस्ट कर सकते हो।

ये भी पढे:- Copy, Paste और Cut कैसे करते हैं?

रीसाइकल बिन मे Delete क्या हैं और इसका उपयोग कैसे करे?

  • Recycle bin मे किसी फ़ाइल को सिलेक्ट करके राइट क्लिक करोगे तो आपको Delete का ऑप्शन तीसरे नंबर पर दिखाई देगा।
  • Delete की मदद से आप Recycle Bin मे से कोई भी फ़ाइल को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हो।
  • हमेशा डिलीट की गई फ़ाइल को आप सिर्फ कुछ सॉफ्टवेर की मदद से ही वापस ला सकते हो।

रीसाइकल बिन मे Properties क्या हैं और इसे Use कैसे करे?

  • Recycle Bin मे कोई फ़ाइल को सिलेक्ट करके राइट क्लिक करोगे तो अंत मे आपको Properties (प्रॉपर्टीस) का ऑप्शन देखाई देगा।
  • कोई फ़ाइल के Properties मे आप फ़ाइल का नाम और प्रकार जान सकते हो।
  • Properties मे आप फ़ाइल कब Create की गई थी और कब delete की गई थी उसकी तारीख मिलेगी।
  • Properties मे आप फ़ाइल का Size भी जान सकते हो।
  • इसमे आपको फ़ाइल को Restore करने का ऑप्शन भी मिलता हैं।

ऊपर दिये गए 4 ऑप्शन रीसाइकल बिन मे मुख्य हैं और इसका उपयोग आपको पता होना चाहिए जिससे आपको कंप्यूटर चलाने मे आसानी हो सके।

आशा हैं की आपको कंप्यूटर मे रीसाइकल बिन क्या हैं और इसका उपयोग कैसे किया जाता हैं वो पता चला होगा और आपका कोई सवाल हैं तो आप हमे नीचे कॉमेंट करके बता सकते हैं जिससे हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे।