Headlines
Loading...
विंडोज 7 का डाउनलोड Size कितना हैं? - Windows 7 kitne MB ya GB ka hain?

विंडोज 7 का डाउनलोड Size कितना हैं? - Windows 7 kitne MB ya GB ka hain?

माइक्रोसॉफ़्ट का विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम बहोत सफल ऑपरेटिंग सिस्टम रहा हैं और विंडोज 7 को माइक्रोसॉफ़्ट ने 2009 मे लॉन्च किया था और फिर इस ऑपरेटिंग सिस्टम ने बहोत सेवा दी हैं। विंडोज 7 कम size का OS हैं और आज हम जानेंगे की Windows 7 का डाउनलोड SIze कितना होता हैं और ये Install होने के बाद कितने Size होता हैं? तो चलिये जानते हैं इसके बारे मे।

विंडोज 7 का डाउनलोड Size कितना हैं? - Windows 7 kitne MB ya GB ka hain?

विंडोज 7 का डाउनलोड Size कितना होता हैं?

माइक्रोसॉफ़्ट ने 14 जनवरी 2020 मे ही विंडोज 7 का सपोर्ट बंद कर दिया हैं जिससे आपको विंडोज 7 मे अपडेट नहीं मिलेंगे और अब आपको विंडोज 10 को यूज़ करने के लिए कहा गया हैं, पर कुछ लोग अभी भी विंडोज 7 के दीवाने हैं इसलिए वो विंडोज 7 को Install करना चाहते हैं।

विंडोज 7 का डाउनलोड Size फिक्स नहीं हैं क्योंकि इंटरनेट पर आपको अलग-अलग Version के अलग-अलग डाउनलोड Size मिल जाएंगे। इसका डाउनलोड Size 2 GB से लेकर 4 GB तक का हैं और जब आप विंडोज 7 को Install कर लोगे तो इसका पूरा Installation Size करीब 15 से 20 GB तक का हैं।

विंडोज 7 का MB मे डाउनलोड Size 2000 से 4000 MB तक का होगा और इसका Installation Size 16000 से 20000 MB तक का होगा।

अगर आप विंडोज 7 को इंटरनेट से Download करते हो तब आपको 4 GB इंटरनेट डेटा की जरूरत पड़ सकती हैं।

आशा हैं की Windows 7 कितने GB का हैं और इसके Size के बारे मे जानकारी मिली होगी। अगर आपका कोई सवाल हैं तो आप हमे कमेन्ट करके बता सकते हैं जिससे हम आपकी मदद जरूर करेंगे।