Headlines
Loading...
यूट्यूब क्या हैं? - Youtube Kya Hain? 2021

यूट्यूब क्या हैं? - Youtube Kya Hain? 2021

youtube क्या है?  यूट्यूब के बारे मे जानकारी 2021 - Youtube ke bare me puri jankari 2021

यूट्यूब क्या हैं? - Youtube kya hain?

यूट्यूब अमेरिका का एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस मे विडियो देख सकते है. इस youtube मे आप वीडियो क्लिप देख भी सकते है और अपलोड भी कर सकते है. youtube का निर्माण Paypal के कर्मचारी chad Hurley, Steve Chain, Jawed Karim के द्वारा 2005 मे बनाया था. 2006 के साल मे गूगल ने 1.65 अबज डॉलर देके youtube को खरीद लिया. तो आए जानते है यूट्यूब के बारे मे पूरी जानकारी 2021.

यूट्यूब पर पैसे कब मिलते हैं?

यूट्यूब प्लेटफोर्म पर अगर आप को पैसे कमाने है तो आप को एक चेनल बनाना पड़ेगा और उस चेनल में आप को हर दिन विडियो अपलोड करना पड़ेगा. जब आप के विडियो पे ज्यादा व्यू आने लगेंगे तब आप को Google Adsense के लिए अप्लाई करना पड़ेगा. अगर आप को Adsense अप्रूवल मिल जाता है तो आप अपने विडियो में गूगल के एड्स दिखा कर बहुत सारे पैसे कमा सकते है. जितने ज्यादा व्यू आयेंगे उतना ज्यादा इनकम होगी. 

अब Youtube पर आप को पैसे तब मिलेंगे जब आप के Adsense के अकाउंट के अंदर 100$ हो जायेगा. 100$ होने के बाद आप डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में वो पैसा ले सकते है. इनके लिए आप सभी को Youtube की और गूगल Adsense की कुछ पोलिसी को फॉलो करना पड़ता है तब जाकर आप लोगो को पैसा मिलता है.

यूट्यूब पर कितने चैनल है

2020 की बात करे तो यूट्यूब पर करीब 37 मिल्यन चैनल थे और youtube पर हर दिन लाखो चेनल बनते रहते है. कुछ आकडे के बारे में अगर बात की जाए तो २०१७ के साल में भारत में 200 चेनल ऐसी थी के जिनके सब्सक्राइबर १० लाख के पार हो गया था. अगर में एक चेनल के बारे में बात करू तो कैर्री मिनाति की चेनल के सब्सक्राइबर १ करोड़ के पार हो गए थे. अगर में आप को एक दिन की बात करू तो एक दिन में पुरे भारत में लाखो चेनल Youtube पर नये बनते होंगे. 

यूट्यूब पर कमाई कैसे करें?

youtube पर आप को कमाई करने के लिए सबसे पहले चेनल बनानी पड़ेगी. इसके बाद आप को गूगल Adsense में एक अकाउंट बनाना पड़ेगा. अब आप को youtube के द्वारा दिया गया मोनेटाइजेशन फीचर को इनेबल करना होता है जो आप को youtube के अंदर सेटिंग में दिखाई देगा वहा से आप इनेबल कर सकते है. अब आप ने इस मोनेटाइजेशन को सक्रीय करने के बाद youtube विडियो पर एड्स दिखनी चालु हो जाएगी और जो भी इस प्रकार की कोई भी एड्स देखेगा और उन के ऊपर क्लिक करेगा तो आप को पैसा मिलेगा. बस इस तरह से सभी लोग youtube पर कमाई करते है.

यूट्यूब का मालिक कौन है?

यूट्यूब का मालिक गूगल है और 2006 मे ही गूगल ने यूट्यूब को 1.65 अबज डॉलर देके खरीद लिया था।

यूट्यूब १००० व्यूज का कितना पैसा देता है?

सभी लोगो जानते है की youtube का पैसा उनके व्यू पर ज्यादातर निर्भर नही करता है बल्की उनके cpc पर निर्भर करता है. हम आज एक example लेके समजते है की अगर हमारे व्यू 1000 है तो कितना पैसा मिलेगा. मान लीजिए के आप के 1000 व्यू पर आप की एड्स पर 30 क्लिक हुए है लेकिन ये क्लिक हर दिन इतना ही आए वो फिक्स नही होता है cpc कभी बढ़ जाता है और कभी कम हो जाता है. अब मान लीजिए १ क्लिक का आप को ०.०२ मिलता है और ये फिक्स नही होता कभी ज्यादा भी मिलता है. अब मान लीजिए 30 क्लिक आई तो आप को 30 * ०.०२ करना है तो आप को मिलेगा 0.60$ थिक है. अब आप पुरे महीने की सोचे तो आप को मिलेगा 18$ तो अब आप समज गए होंगे की 1000 व्यू पर कितना पैसा मिलता है. ये सारा कैलकुलेशन फिक्स नही होता.

आज के समय में सभी youtuber की 1000 व्यू पर cpc ज्यादा होने से वो लोग 1$ से लेकर 3$ आसानी से कमा लेते है.

यूट्यूब 1 सेकंड में कितना कमाता है?

youtube कितना कमाता है वो तय करना मुश्किल है. youtube ने कभी भी अपनी Income फिक्स नही बताई है की हर दिन या हर साल हम इतना कमाते है. youtube की Income कुछ समय के लिए ज्यादा हो जाती है और कुछ समय कम भी होती है. लेकिन अगर हम उनकी अनुमानित आयु सोचे तो वो भारत में से प्रति सेकंड 6 से 7 लाख रूपया कमाता है.

यूट्यूब किसकी कंपनी है?

youtube हाल मे तो गूगल की कंपनी है. पहले इस कंपनी को एप्पल के कुछ कर्मचारियों ने बनाया था लेकिन उनको पैसा देके गूगल ने youtube को खरीद लिया है.

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा फेमस कौन है? - youtube par sabse jyada famous kon hai

youtube पर केवल दो ही चेनल ऐसे है जिनके बारे में काफी सारी चर्चा होती रहती है. एक चेनल वो है जिनका नाम Pewdiepie है और दूसरी चेनल का नाम T-Series है. ये दोनों चेनल ऐसे है जो काफी सालो से youtube पर अपना राजगादी संभाले हुए है. इन दोनों चेनल के सब्सक्राइबर की बात की जाए तो 100 मिलियन सब्सक्राइबर अब तक पुरे हो गए है.

यूट्यूब का मुख्यालय कहाँ है? youtube ka mukhyalay kha hai

youtube मुख्यालय दुनिया में सन ब्रूनो (San Bruno), केल्फोर्निया(California), यूनाइटेड स्टेट(United States) में प्रस्थापित है. 

यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखें? - youtube channel ka naam kya rakhe

    >अगर आप लोग चेनल का नाम रखने की सोच रहे है तो आप के चेनल का नाम जो youtube पर किसी का ना        हो ऐसा रखना चाहिए.

    >आप youtube पर कोनसी केटेगरी के विडियो दाल ना चाहते हो उनके अनुरूप आप के चेनल का नाम रखना चाहिए.

    >आप ने अपनी चेनल का जो भी नाम रखा हो वो बड़ा नही होना चाहिए.

    >आप अपनी चेनल का नाम २ से ३ शब्द का ही रखना चाहिए.

    >आप ने जो भी नाम रखा है वो पढने में आसान होना चाहिए.

    >आप ने जो भी नाम रखा है उस में आप को नंबर कही पर भी नही रखना है.

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो कौन सा है?

पहले Despacito नाम का एक स्पेनिश गाना सबसे ज्यादा देखे जाने वाला विडियो था पर अब सबसे ज्यादा देखे जाने वाला विडियो Baby Shark Dance हैं।

यूट्यूब monetization पोलिसी क्या है 2021?

    >यूट्यूब पर आपके सारे विडियो को कितना समय देखा जाता हैं उसके हिसाब से चैनल पे 4000 घंटा पूरा होना चाहिए और वो भी सिर्फ एक साल में. 

    >आपकी चेनल के 1000 सब्सक्राइबर पुरे होने चाहिए.

    >आपकी चेनल में कॉपीराइट कंटेंट नही होना चाहिए.

आज की हमारी इस जानकारी youtube क्या है और यूट्यूब के बारे मे पूरी जानकारी 2021 आप लोगो को कैसी लगी और आप ने हमारी इस जानकारी से क्या सीखा वो आप हम को टिप्पणी कर सकते हो. अगर आप को ऐसा लगता है कि हमारी इस जानकारी दूसरे लोगो के साथ शेयर करने लायक है तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे.