अगर आप Chrome ब्राउज़र को Mac या Windows मे यूज़ करते हैं तो आपने अपने Chrome ब्राउज़र मे हरे रंग की लाइन जरूर देखी होंगी और साइड मे आपने हरे रंग की बोर्डर भी देखी होंगी, आज हम आपकी इसी प्रोब्लेम के 5 Solution लेकर आए हैं जिससे आपकी Green Lines & Green Border प्रोब्लेम दूर हो जाएगी और आपके Chrome ब्राउज़र हरे रंग की लाइन और हरे रंग की बोर्डर दिखना बंद हो जाएगी।
Chrome Browser मे Green Lines और Green Border का Solution - Solution of Green Lines & Green Borders in Chrome Browser
Solution 1
आपको अपने Chrome ब्राउज़र मे एक ऑप्शन को बंद करना पड़ेगा जिसका नाम "Use Hardware Acelaration When Available", चलिये इसका तरीका जानते हैं।
- Chrome मे Right Side मे ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करे।
- फिर नीचे Setting पर क्लिक करे।
- फिर सर्च बटन मे "Hardware" लिखिए।
- अब "Use hardware acceleration when available" को बंद कर दे।
- अब Chrome ब्राउज़र को Close कर के फिर से चालू कीजिए।
अब शायद आपकी प्रोब्लेम इससे दूर हो जाएगी, अगर अभी प्रोब्लेम दूर नहीं हुई तो चलिये दूसरा तरीका जानते हैं।
Solution 2
अगर आपके पास कोई Antivirus सॉफ्टवेर हैं तो इसमे कुछ ऑप्शन चालू होते हैं जैसे Browsing Security इसकी वजह से आपके Chrome मे ये दिक्कत आ रही होगी।
- सबसे पहले अपना Antivirus सॉफ्टवेर खोलिए।
- इसमे internet और Security वाले ऑप्शन मे जाये।
- उसमे Browser Sandbox वाले ऑप्शन को बंद कर दे।
- अब Chrome ब्राउज़र को Close करके फिर से खोलिए।
Windows 10 मे ये तरीका काम कर जाएगा और ज़्यादातर ये प्रोब्लेम Quick Heal एंटिवाइरस सॉफ्टवेर की वजह से देखा गया हैं।
अगर अभी भी प्रोब्लेम सोल्व नहीं हुआ तो तीसरा तरीका जानते हैं।
Solution 3
आपको अपने Chrome ब्राउज़र की सेटिंग को Reset करना होगा जिससे आपके Chrome ब्राउज़र की सारी Setting Reset हो जाएगी।
Chrome ब्राउज़र खोले➜Right Side मे ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करे➜Setting पर क्लिक करे➜Search मे "Restore" सर्च करे➜Restore settings to their original defaults पर क्लिक करे➜Reset Setting पर क्लिक करे।
अब Chrome को Close करके फिर से चालू कीजिए।
Solution 4
Chrome खोले➜यहा URL कॉपी करे "chrome://flags"➜Chrome मे कॉपी किया URL पेस्ट करे➜Reset All पर क्लिक करे➜Chrome को Close कर के फिर से चालू करे।
Solution 5
अगर आपने ऊपर के 4 तरीके Apply करे और अभी भी शायद आपकी Green line और Green Border दूर नहीं हुई तो आप Chorme ब्राउज़र को अपडेट करे या Uninstall करके फिर से Reinstall करे।
अब शायद आपकी प्रोब्लेम दूर हो जाएगी। आशा हैं की आपको यह हमारी पोस्ट अच्छी लगी हैं। हम यहा पर कंप्यूटर और इंटरनेट से रिलेटेड कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं।
हमारी अन्य पोस्ट:-