मोबाइल मे यूट्यूब, फेसबूक, इंस्टाग्राम, ट्विट्टर और लिंकडिन जैसे सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग बहोत बढ़ रहा हैं पर कुछ लोग यह जानना चाहते हैं की इन सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कंप्यूटर मे कैसे करे, क्योंकि कंप्यूटर यूजर भी बहोत बढ़ रहे हैं और मोबाइल के मुक़ाबले कंप्यूटर की स्क्रीन बड़ी होती हैं इसलिए सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म चलाना आसान होता है।
तो चलिये हम जानते हैं की आप कंप्यूटर मे सोशल मीडिया का उपयोग कैसे कर सकते हैं।
कंप्यूटर से Social Media का उपयोग कैसे करे?
इसका बहोत आसान तरीका हैं, हम आपको एक-एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म को कंप्यूटर मे उपयोग करने का तरीका बताएँगे।
यूट्यूब
यूट्यूब एक बहोत बड़ी विडियो लाइब्रेरी हैं और इसमे आप मन चाहे विडियो देख सकते हो। अगर आपको इसे कंप्यूटर मे यूज़ करना हैं तो आप अपने कंप्यूटर के Browser मे youtube.com लिखिए।
अब यूट्यूब की वैबसाइट खुल जाएगी और आपको जो विडियो देखना हैं वो आप देख सकते। यूट्यूब एक कंप्यूटर यूजर को विडियो देखने के साथ बहोत सारे फीचर देता हैं और कंप्यूटर मे यूट्यूब विडियो देखने का आपको एक अलग ही मजा आएगा।
यूट्यूब की वैबसाइट की खासियत ये हैं की आप इसमे Sign in किए बिना ही विडियो देख सकते हो।
फ़ेसबूक
फ़ेसबूक जब लॉन्च हुआ था तब वो सबसे पहले डेस्कटॉप यूजर के लिए ही आया था। इसलिए आप अपने कंप्यूटर ब्राउज़र मे facebook.com लिखोगे तो फ़ेसबूक की वैबसाइट खुल जाएगी और आप इसमे अपना अकाउंट Create करके या Log in करे यूज़ कर सकते हो।
फेसबूक अपने कंप्यूटर यूजर को बहोत सारे फीचर देता हैं जो आप सोच भी नहीं सकते हैं। इसे यूज़ करने के बाद आपको अलग ही मजा आएगा।
इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम भी फ़ेसबूक का एक प्रोडक्ट हैं। आप अपने ब्राउज़र मे instagram.com लिखोगे तो इसकी वैबसाइट खुल जाएगी और इसमे आपको Basic इंटरफ़ेस दिखाई देगा।
इसकी वैबसाइट मे आपको मोबाइल जीतने फीचर नहीं मिलते पर आपको Basic चिजे देखने को मिल जाती हैं।
हमारी ये पोस्ट पढे:- कंप्यूटर मे इंस्टाग्राम कैसे चलाये?
ट्वीट्टर
आप ब्राउज़र मे twitter.com लिखोगे तो सीधी इसकी वैबसाइट खुल जाएगी और आप Twitter को भी बड़े आराम से यूज़ कर सकते हो और ट्वीट भी कर सकते हो। इसमे आपको अकाउंट बनाना पड़ेगा या फिर पुराना अकाउंट भी चला सकते हो।
लिंकडिन
लिंकडिन एक प्रॉफेश्नल प्लेटफॉर्म हैं और आप इसकी वैबसाइट linkedin.com मे जाकर इसमे अकाउंट बनाकर यूज़ कर सकते हो।
ऐसे बहोत सारे सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जिसको आप कंप्यूटर मे उनकी वैबसाइट खोल के यूज़ कर सकते हैं जैसे पिंटरेस्ट, रेडिट, व्होट्सएप, टेलेग्राम आदि को आप अपने कंप्यूटर मे यूज़ कर सकते हो, बस आपको उसका नाम गूगल पर सर्च करना हैं और इसकी Official वैबसाइट आ जाएगी।
ऐसे आप अपने कंप्यूटर से सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हो। आशा हैं की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और आपका कोई सवाल हो तो कमेन्ट करके जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सके।
हमारी दूसरी पोस्ट भी पढे:-