जैसे-जैसे टेक्नॉलॉजी का विकास हो रहा हैं वैसे ही कंप्यूटर और इंटरनेट की दुनिया मे हररोज नए-नए लोग आते हैं और उनको इंटरनेट और कंप्यूटर के बारे मे काफी कम पता होता हैं इसलिए आज हम एक Basic सवाल का जवाब देने वाले हैं की कोई भी वैबसाइट को कंप्यूटर मे कैसे खोले या चेक करे? (Check Any Website) यानि वैबसाइट कैसे खोलते हैं उसके बारे मे जानकारी देंगे जिससे आप नयी-नयी वैबसाइट खोल के बहोत कुछ नया सीख सकते हैं।
वैबसाइट कैसे खोले खोलते हैं?
सबसे पहले मे आपको बता दु की आपका मोबाइल भी एक प्रकार का कंप्यूटर ही हैं इसलिए उसमे भी वैबसाइट कैसे खोलना हैं वो सीखना हैं तो इसका तरीका Same ही हैं।
वैबसाइट खोलने के लिए पहली चीज़
इंटरनेट पर आपको कोई भी वैबसाइट खोलने के लिए सबसे पहले तो इंटरनेट चाहिए। आपका कंप्यूटर या मोबाइल इंटरनेट से जुड़ा हुआ होना चाहिए।
वैबसाइट खोलने के लिए दूसरी चीज़
कंप्यूटर मे कोई वैबसाइट खोलने के लिए हमे कुछ सॉफ्टवेर की जरूरत पड़ती हैं जिसमे हम हमारा इंटरनेट चला सकते हैं। आपको कोई भी वैबसाइट खोलने के लिए एक Browser की जरूरत पड़ेगी।
मार्केट मे अभी सबसे लोकप्रिय ब्राउज़र Google Chrome हैं और उसके बाद Firefox और Microsoft Edge हैं। आ इन तीनों Browser मे से कोई एक को अपने मोबाइल या कंप्यूटर दोनों मे डाउनलोड करके Install कर सकते हैं।
हमारी दूसरी पोस्ट:-
वैबसाइट खोलने के लिए तीसरी चीज़
जैसे आपको कोई दूसरी जगह घूमने जाना हैं तो आपको उस जगह का पता यानि एड्रेस मालूम होना चाहिए ठीक वैसे ही आपको ऑनलाइन दुनिया मे किसी वैबसाइट पर जाना हैं तो आपको उस वैबसाइट का URL एड्रेस मालूम होना चाहिए।
अगर आपको हमारी वैबसाइट पर आना हैं तो आपको whatishindi.com याद होना चाहिए और अगर आपको गूगल की वैबसाइट खोलनी हैं तो आपको google.com याद होना चाहिए। आपको कोई भी वैबसाइट का URL एड्रेस याद होना चाहिए।
उदाहरण के तौर पर कोई भी वैबसाइट का URL एड्रेस "www.example.com" होता हैं। हमारी वैबसाइट का पूरा एड्रेस "www.whatishindi.com" हैं पर आप सिर्फ whatishindi.com लिखेंगे तो आप सीधा मेन URL एड्रेस मे ट्रान्सफर होकर हमारी वैबसाइट पे पहोच जाएंगे।
अगर आपको कोई भी वैबसाइट का URL एड्रेस मिलता हैं तो आप URLबॉक्स मे सीधा URLएड्रेस डाल कर उस वैबसाइट मे जा सकते हैं।
ये URL बॉक्स हैं। |
अगर आपको कोई वैबसाइट का सिर्फ नाम पता हैं तो आप गूगल पर भी सर्च कर सकते हैं।
तो आपको कोई वैबसाइट का URL एड्रेस पता हो तो आप अपने ब्राउज़र के URL बॉक्स मे डालिए और आगे Enter दबाये और URL एड्रेस सही होगा तो आप उस वैबसाइट मे पहोच जाएंगे और URL एड्रेस गलत होगा तो आपको Error बताया जाएगा।
इंटरनेट पर सभी वैबसाइट की स्पीड और डिज़ाइन अलग-अलग होती हैं इसलिए वैबसाइट पर जाने के बाद ये तेय होता हैं की आपको क्या और कैसे करना हैं।
आशा हैं की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और अब आपको पता चल गया होगा की कंप्यूटर या मोबाइल मे कैसे आप कोई भी वैबसाइट को चेक या खोल सकते हो। अगर आपका कोई सवाल हैं तो आप हमे कमेन्ट करके बता सकते हो।
हमारी दूसरी पोस्ट भी पढे:-