Headlines
Loading...
Windows कंप्यूटर मे किसी Folder को Desktop मे कैसे ले जाये?

Windows कंप्यूटर मे किसी Folder को Desktop मे कैसे ले जाये?

अगर आपको अपने विंडोज के कंप्यूटर मे किसी फोंल्डर को डेस्कटॉप मे ले जाना हैं तो इसका हम आपको तरीका बताने वाले हैं। आप इस 2 आसान तरीके की मदद से विंडोज 7 या विंडोज 10 दोनों OS के कंप्यूटर मे किसी भी फोंल्डर डेस्कटॉप मे ले जा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं की विंडोज कंप्यूटर मे फोंल्डर को डेस्कटॉप मे कैसे ले जाये?

Windows कंप्यूटर मे किसी Folder को Desktop मे कैसे ले जाये?

विंडोज कंप्यूटर मे फोंल्डर को डेस्कटॉप मे कैसे लाये?

हम आपको 2 तरीके बताने वाले हैं जिससे आप अपने विंडोज एक्सप्लोरर मे कोई भी ड्राइव जैसे C Drive, D Drive, E Drive मे से डेस्कटॉप मे ले जा सकते हैं।

Drag & Drop तरीका

कोई फ़ाइल को डेस्कटॉप मे ले जाने का Drag & Drop तरीका
  1. आपको जो फोंल्डर लाना हैं उसको सिलेक्ट कीजिये।
  2. उस पर क्लिक करे और क्लिक छोड़े बिना उसको नीचे Right Side की बाजू Show Desktop मे घसीटे।
  3. फिर डेस्कटॉप आ जाएगा और जहा फोंल्डर रखना हैं वहा माऊस कर्सर ले जाकर क्लिक छोड़ दीजिये।

इस तरीके की मदद से आप कोई भी फ़ाइल या फोंल्डर को Drag (ड्रेग - खींचे) और Drop (ड्रॉप - छोडना) करके डेस्कटॉप मे ले जा सकते हैं।

हमारी दूसरी पोस्ट:-

 Cut-Paste तरीका

फ़ाइल को डेस्कटॉप मे ले जाने का कट-पेस्ट तरीका
  1. आपको जो भी फोंल्डर या फ़ाइल को डेस्कटॉप मे ले जाना हैं उसको सिलेक्ट कर लीजिये।
  2. अब उसके ऊपर Right क्लिक कीजिये और Cut बटन दबाये।
  3. फिर Desktop जाये और Right क्लिक करके Paste दबाये।

अब आपकी फ़ाइल या फोंल्डर उसकी असली जगह से हट के आपके Desktop स्क्रीन मे आ जाएगी।

ये बहोत आसान तरीके हैं और आशा हैं की अब आपकी प्रोब्लेम सोल्व हो गई होंगी और अगर आपका कोई सवाल हैं तो आप हमे कमेन्ट करके बता सकते हैं जिससे हम आपकी मदद कर सके।

हमारी दूसरी पोस्ट भी पढे:-