अगर आप अपने किसी भी दोस्त के कंप्यूटर मे देखोगे तो उसमे आपको माइक्रोसॉफ़्ट का विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम ही देखने को मिलेगा और आपको स्कूल या सभी ऑफिस के कामो मे यूज़ किए जाने वाले कंप्यूटर मे भी विंडोज OS देखने को मिलेगा। ऐसा क्यों होता हैं की सभी के कंप्यूटर मे विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम ही होता हैं? क्या आपने ऐसा कभी सोचा हैं की माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज इतना लोकप्रिय क्यों हैं? और लोग विंडोज को क्यों ज्यादा यूज़ करना पसंद करते हैं? तो आज हम इस पोस्ट मे इसी के बारे मे जानने वाले हैं।
सभी के कंप्यूटर मे विंडोज OS ही क्यों होता हैं?
Statcounter के मुताबिक पूरी दुनिया मे डेस्कटॉप के लिए 75% लोग माइक्रोसॉफ़्ट का विंडोज OS यूज़ करते हैं और भारत मे 85% लोग डेस्कटॉप के लिए विंडोज ही यूज़ करते हैं, इस डेटा की मदद से हम अंदाजा लगा सकते है की आज विंडोज कितना लोकप्रिय OS हैं। इसके बहोत सारे कारण हैं जिससे विंडोज OS इतना पोपुलर हैं तो हम आपको एक-एक कारण के बारे मे बताएँगे।
चलाने मे आसान होना
विंडोज OS की एक खासियत बहोत बड़िया हैं की ये ऑपरेटिंग सिस्टम चलाने मे बहोत आसान होता हैं और कोई भी नया कंप्यूटर यूज़र विंडोज को बहोत जल्दी सीख लेता हैं। जब आप विंडोज OS चलाते हो तो आपने जरूर अनुभव किया होगा की ये बाकी OS के मुक़ाबले चलाने मे बहोत आसान हैं और कंप्यूटर मे एक जगह से दूसरी जगह नेविगेट करने मे भी बहोत आसानी होती हैं।
इसका डेस्कटॉप स्क्रीन बहोत सिम्पल और स्मार्ट हैं जिससे कोई भी नया यूजर कंप्यूटर मे कोई भी जगह जा सकता हैं। विंडोज लोकप्रिय हैं इसका पहला कारण तो ये हैं की ये OS चलाने मे बहोत आसान हैं।
पहले से इन्स्टोल किया गया होता हैं
जब कोई व्यक्ति नया कंप्यूटर या लेपटोप लेने जाता हैं तो ज़्यादातर डेस्कटॉप मे विंडोज का लेटेस्ट OS पहले से ही इन्स्टोल किया गया होता हैं और बाद मे यूजर नया OS उसमे डाल सकता हैं पर वो तब तक तो विंडोज का दीवाना हो जाता हैं और फिर वो नया OS चलाना पसंद नहीं करता क्योंकि उसके सारे काम विंडोज मे ही हो जाते हैं।
हमारी दूसरी पोस्ट:-
सभी सॉफ्टवेर चलते हैं
अभी ज्यादातर सॉफ्टवेर कंपनिया सबसे पहले विंडोज के लिए अपना सॉफ्टवेर लॉन्च करती हैं और फिर बाद मे दूसरे OS के लिए लॉन्च करती हैं। विंडोज OS मे कोई भी सॉफ्टवेर चल जाता हैं और इसमे Compablity का प्रोब्लेम बहोत कम देखने को मिलता हैं। सबसे ज्यादा सॉफ्टवेर विंडोज OS के लिए ही बनते हैं जिससे यूजर को अपने सारे जरूरी सॉफ्टवेर इसमे मिलते हैं तो यूजर इसी विंडोज को यूज़ करना ज्यादा पसंद करता हैं।
Retailer को डिस्काउंट दिया जाता हैं
माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी Retailer को बहोत डिस्काउंट देती हैं जिसमे अगर कोई Retailer एक साथ ज्यादा विंडोज OS खरीदता हैं तो उसको डिस्काउंट दिया जाता हैं और फिर बाद मे Retailer ग्राहक के पास से प्रॉफ़िट कमाता हैं इसलिए Retailer सबसे पहले नए कंप्यूटर मे विंडोज OS इन्स्टोल करवा देता हैं और उस नए सिस्टम मे विंडोज का भाव लगा देता जिससे Retailer को मुनाफा होता हैं।
स्कूल मे भी यही सबसे पहले सिखाते हैं
ज़्यादातर स्कूल और कोचिंग सेंटर मे यही ओपेरेटिंग सिस्टम के बेसिक सिखाये जाते हैं, फिर बच्चे जब बड़े होते हैं तब उनको विंडोज पहले से आता हैं इसलिए विंडोज का ही उपयोग करना पसंद करते हैं। स्कूल या कॉलेज मे सबसे पहले विंडोज का नॉलेज दिया जाता हैं और बाद मे बाकी सब OS के बारे मे समझाया जाता हैं।
गेम इसके लिए ज्यादा हैं
इसका एक कारण ये भी हैं की कोई भी गेम विंडोज मे चल जाती हैं और गेम डेवलोपर विंडोज के लिए ही सबसे पहले गेम लॉन्च करते हैं इसलिए जो गेमर्स हैं वो विंडोज का ही OS यूज़ करना पसंद करते हैं क्योंकि विंडोज का OS गेम को बहोत अच्छी तरीके से लोड और सपोर्ट करता हैं। सबसे ज्यादा गेम भी विंडोज के लिए बनती हैं।
एक से ज्यादा काम कर सकते हो
विंडोज का ये भी कारण हैं की इसमे आप एक साथ बहोत सारे काम करते हो और यूजर फटाफट एक काम से दूसरे काम मे स्विच कर सकता हैं जिससे यूजर बहोत जल्दी कोई भी काम को पूरा कर सकता हैं। इसको आप Multitasking भी कह सकते हो।
हमारी दूसरी पोस्ट:-
हार्डवेर सपोर्ट
मार्केट मे बहोत सारी कंपनीया कंप्यूटर के अलग-अलग पार्ट्स बनाती हैं जिसको हम हार्डवेर कहते हैं। अगर आप कोई कंप्यूटर एसेम्बल करोगे और उसमे अलग-अलग कंपनियो के हार्डवेर यूज़ करोगे तो उसमे भी विंडोज OS इन्स्टोल हो जाता हैं इसलिए विंडोज OS सभी हार्डवेर को सपोर्ट करता हैं।
आदत पड़ जाना
लोग शुरुआत से ही विंडोज देखते हैं तो उनको इस OS की लत लग जाती हैं इसलिए उनको दूसरा OS चलाने मे ज्यादा मजा नहीं आता। विंडोज OS यूजर की सारी जरूरत पूरी करता हैं और ये सस्ता भी होता है पर लिनक्स जैसे फ्री OS भी हैं पर वो यूजर की बहोत कम जरूरत को पूरा करते हैं और चलाने मे थोड़ा मुश्किल लगता हैं इसलिए लोगो को विंडोज की एक आदत पड़ जाती हैं।
लोग Piracy करते हैं
भारत जैसे बहोत सारे Devloping देश हैं जिसमे बहोत सारे लोग मिडिल क्लास फेमिली होती हैं और वो विंडोज को खरीद नहीं सकती क्योंकि उनके लिए विंडोज OS महँगा होता हैं इसलिए भारत मे ज़्यादातर लोग विंडोज की Piracy करते हैं और इसको फ्री मे यूज़ करते हैं।
माइक्रोसॉफ़्ट अभी जो देश Devlop हो रहे हैं उसमे Piracy नहीं रोकता क्योंकि अगर माइक्रोसॉफ़्ट ऐसा करेगा तो विंडोज उन लोगो को अपने OS की लत नहीं लगा पाएगा और फिर लोग Linux जैसे फ्री OS यूज़ करने लगेंगे।
जो देश Devlop हैं उसमे माइक्रोसॉफ़्ट Piracy नहीं करने देता और उसके नियम बहोत मजबूत होते हैं। इसलिए Piracy का आकडा भी बहोत बड़ा हैं और विंडोज की लोकप्रियता मे ये भी एक बहोत बड़ा कारण हो सकता हैं।
आशा हैं की आपको पता चल गया होगा की सभी के कंप्यूटर मे विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम क्यों होता हैं? और विंडोज क्यों इतना लोकप्रिय हैं इसके बारे मे आपको बहोत सारी जानकारी जानने को मिली होगी। आप हमे कमेन्ट करके अपनी बात बता सकते हैं की आप विंडोज के बारे मे क्या सोचते हैं।
हमारी दूसरी पोस्ट:-