नोटपेड़ (Notepad) माइक्रोसॉफ़्ट का बहोत बड़िया Text Editor सॉफ्टवेर हैं और इसमे हम कुछ भी टेक्स्ट लिख सकते हैं, आज इस पोस्ट हम आपको बताएँगे की आप जो टेक्स्ट लिखते यानि नोटेपेड़ मे आप जिन अक्षरो को लिखते हो, उसको हम बड़ा कैसे कर सकते हैं यानि Notepad मे अक्षरो (Letters) को बड़ा कैसे कर सकते हैं? तो चलिये स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।
नोटपेड़ मे अक्षरो को बड़ा कैसे करे?
- सबसे पहले आप विंडोज के Start मेनू मे Notepad सर्च कीजिये और इसको खोलिए।
- फिर नोटपेड़ मे कुछ भी शब्द लिखिए और ऊपर Format पर क्लिक करे।
- अब Word Wrap और Font, इन दोनों मे से Font वाला ऑप्शन खोलिए।
- अब इसमे आपको Size वाले ऑप्शन मे कोई नंबर को सिलेक्ट कीजिए।
- आप जितनी ज्यादा संख्या के नंबर को चुनेंगे उतना आपका अक्षर बड़ा होगा।
- फिर नंबर को चुनने के बाद Ok बटन दबाये और आपका अक्षर बड़ा हो जाएगा।