Headlines
Loading...
क्वोरा क्या हैं? क्वोरा के बारे मे जानकारी 2021 | Quora kya hain?

क्वोरा क्या हैं? क्वोरा के बारे मे जानकारी 2021 | Quora kya hain?

क्या आपके दिमाग मे कोई सवाल हैं पर उसका जवाब आपको नहीं मिल रहा? और अगर आपके पास नॉलेज हैं और आप कुछ सीखना चाहते हैं तो आप चिंता मत करिए क्योंकि आज हम आपको सवाल-जवाब की एक मशहूर वैबसाइट क्वोरा (Quora) के बारे मे बताने वाले हैं और इस पोस्ट मे हम जानेंगे की क्वोरा क्या हैं और क्वोरा के बारे मे बहोत सारी जानकारी जानेंगे।

क्वोरा क्या हैं? क्वोरा के बारे मे जानकारी 2021 | Quora kya hain?

क्वोरा क्या हैं? - Quora kya hain in hindi

क्वोरा एक सवाल-जवाब की मशहूर वैबसाइट हैं इसकी शुरुआत जून 2009 मे हुई थी और क्वोरा पर हर महीने 500 मिल्यन से भी ज्यादा Visitor आते हैं और यहा पर लोग अपना अकाउंट बनाकर मन मे जो सवाल हैं वो पुछते हैं और जिसके पास सवाल का जवाब होता हैं वो उसका जवाब देता हैं। इसकी खासियत ये हैं की यहा पर लोग अपने अनुभव के साथ जवाब देते हैं ना की बस जानकारी देते हैं।

इसमे जवाब लिखने वाले को कोई पैसे नहीं दिये जाते बस यहा पर सभी लोग अपने नॉलेज को लोगो के साथ बाटने के लिए आते हैं और दिल से लिखना पसंद करते हैं।

क्वोरा पर एक सवाल के बहोत सारे जवाब होते हैं इसलिए यूज़र यहा पर किसी के भी जवाब पढ़ सकता हैं और क्वोरा के सवाल गूगल पर भी बहोत जल्दी रेंक होते हैं।

क्वोरा के फीचर्स;-

  • क्वोरा पर आप सवाल को फॉलो कर सकते हो।
  • क्वोरा पर आप मंच बना सकते हो।
  • क्वोरा पर आप सवाल-जवाब लिख सकते हो।
  • क्वोरा पर जवाब लिखते समय आप इमेज, लिंक और जवाब को सही फॉर्मेट मे कर सकते हो।
  • क्वोरा मे आप सवाल-जवाब को शेर कर सकते हो।
  • सवाल पूछते समय सवाल किस टोपिक पर हैं वो सिलेक्ट कर सकते हो।
  • जवाब मे कॉमेंट कर सकते हो।
  • क्वोरा पर आप जिसको फॉलो करते हो उसके ही जवाब पढ़ने के लिए आप Following टेब का उपयोग कर सकते हो।
  • क्वोरा पर आप मंच मे पोस्ट लिख सकते हो।

क्वोरा पे ऐसे अनेक फीचर्स हैं जो क्वोरा को सबसे अलग बनाता हैं।

क्वोरा किस देश की कंपनी हैं?

क्वोरा Mountain View, Carlifornia, United States स्थित कंपनी हैं यानि ये एक अमेरिकन कंपनी हैं।

क्वोरा का मकसद क्या हैं?

क्वोरा का मकसद सवाल और जवाब के द्वारा लोगो को अच्छी जानकारी और नॉलेज को बाटना हैं। अगर किसी को कुछ जानने की जिज्ञासा हैं तो वो सवाल करता हैं और वो सवाल का जवाब ना मिलने पर वो क्वोरा पर सवाल पूछता हैं और जिसके पास उसका जवाब हैं वो जवाब देता हैं फिर वो जवाब सभी लोग पढ़ पाते हैं और ऐसे सभी लोग अपना नॉलेज को बढ़ा पाते हैं।

क्वोरा कैसे काम करता हैं?

यहा पर लोग सवाल करते हैं और जिसके पास जवाब हैं वो जवाब देते हैं फिर ये जवाब सभी लोगो के होम स्क्रीन पे जाता हैं और जिसको जवाब अच्छा लगता हैं वो जवाब को Upvote करता हैं और जिसको जवाब अच्छा नहीं लगता हैं तो वो जवाब को Downvote करता हैं तो ऐसे क्वोरा अपने अलगोरिधम पे काम करता हैं और Upvote, Downvote और कमेंट के जरिए पता लगाता हैं की जवाब कितना अच्छा हैं और फिर ऐसे जवाब को ज्यादा और कम लोगो तक पहोचाता हैं।

क्वोरा के मालिक कौन हैं?

क्वोरा का मालिक Quora inc. हैं और ये एक प्राइवेट कार्पोरेशन कंपनी हैं। इसकी शुरुआत फेसबूक के दो कर्मचारी एडम डी एंजेलो (Adam d angelo) और चार्ली शिवर (Charlie Cheever) ने की थी।

क्वोरा के CEO कौन हैं?

क्वोरा के सीईओ (CEO) Adam d Angelo हैं और वो एक अमेरिकन इंटरनेट एंट्रेप्रेन्योर हैं। क्वोरा की शुरुआत करने से पहले वो फेसबूक मे CTO थे जिसका पूरा नाम चीफ़ टेक्नोलोजी ऑफिसर होता हैं।

क्वोरा पर पैसे कैसे कमाते हैं?

  • Quora Partner Program:- क्वोरा ने अपना पार्टनर प्रोग्राम लॉन्च किया हैं और इसमे क्वोरा कुछ सही यूजर को चुन कर आमंत्रण भेजता हैं और फिर जिसको पार्टनर प्रोग्राम का आमंत्रण क्वोरा की तरफ से मिलता हैं वो उसको स्वीकार करके सवाल पुछ के भुगतान यानि पैसा कमा सकता हैं। यहा आपका सवाल कितना लोकप्रिय हैं या कितना जरूरी हैं उस हिसाब से आपको पैसा दिया जाता हैं। 10 डॉलर होने के बाद आप Paypal अकाउंट कनेक्ट करके पैसा ले सकते हैं।
  • Quora Spae Beta Earning:- क्वोरा ने मंच (Space) के लिए भी कमाई करने का फीचर जोड़ा हैं। आप अभी इंग्लिश क्वोरा पर मंच बनाकर पैसा कमा सकते हैं। आपके मंच का कंटेन्ट कितना पढ़ा जाता हैं उसके हिसाब से आपको पैसे दिए जाते हैं। शुरुआत मे आपको मंच से भुगतान पाने के लिए 10 डॉलर करने होते हैं फिर आप Stripe के जरिए पेमेंट ले सकते हैं। मंच मे पेमेंट को एडमिन मेनेज करता हैं और वो पेमेंट लेता हैं और फिर अपने योगदानकर्ता और मॉडरेटर को मंच की कमाई का थोड़ा हिस्सा दे सकता हैं। तो ऐसे मंच मे एडमिन, योगदानकर्ता और मोडेरेटर आपस मे कमाई का वितरण कर सकते हैं।
  • Selling:- अगर आपका कोई प्रोडक्ट या सर्विस हैं तो आप उसको क्वोरा पर विज्ञापन लगा के उसको प्रोमोट कर सकते हैं जिससे आपके प्रोडक्ट और सर्विस लोगो तक पहोच पायेगी।
  • Free Traffic:- अगर आपकी कोई वैबसाइट या ब्लॉग हैं तो क्वोरा पर आप अच्छे-अच्छे जवाब लिखकर अपने ब्लॉग या वैबसाइट पर ट्रेफिक भेज सकते हो।

क्वोरा से पहचान कैसे बनाए?

अगर आप क्वोरा पर अच्छे-अच्छे जवाब लिखेंगे और सबको अच्छा लिखने के लिए प्रोत्साहन देंगे तो आपकी पहचान अपने आप बनने लगेगी। आप सब की रिस्पेक्ट करेंगे तो आपको भी बदले मे रिस्पेक्ट मिलेगी।

क्वोरा से अपनी नॉलेज को कैसे बढ़ाए?

आप अपने मन मनपसंद सवाल को फॉलो कर सकते हैं जिससे उस सवाल मे जो भी कोई जवाब लिखेगा तो आपको पता चल जाएगा। इसमे आप अपने मनपसंद टोपिक और लोगो को फॉलो कर सकते हैं जिससे आपको अपने इंटरेस्ट से जुड़े सवाल और जवाब दिखाई देंगे और उसमे से कुछ सीखकर अपनी नॉलेज को बढ़ा सकते हो।

क्वोरा पैसे कैसे कमाता हैं?

क्वोरा अपने प्लैटफ़ार्म पर विज्ञापन लगाकर पैसे कमाता हैं। इसमे गूगल के भी विज्ञापन होते हैं और क्वोरा अपनी खुद की भी विज्ञापन दिखाता हैं इससे लोगो को जिसमे इंटरेस्ट हैं उसके हिसाब से विज्ञापन दिखाये जाते हैं और फिर व्यापारी क्वोरा को विज्ञापन लगाने के लिए पैसे देते हैं।

क्वोरा कितनी भाषाओ मे उपलब्ध हैं?

क्वोरा कितनी भाषाओ मे उपलब्ध हैं?
Image Source:- https://www.quora.com/q/quora

क्वोरा अभी 24 अलग-अलग भाषाओ मे उपलब्ध हैं और इसकी लिस्ट आप ऊपर इमेज मे देख सकते हो। क्वोरा को आप अलग-अलग भाषाओ मे यूज़ कर उपयोग कर सकते हैं। आपको जब भी अपनी भाषा बदलनी हो तो उसमे स्विच कर सकते हैं।

क्वोरा मे डार्क मोड कैसे चालू करे?

क्वोरा ने डार्क मोड फीचर को अपनी मोबाइल एप और वैबसाइट दोनों के लिए लॉन्च कर दिया हैं इसलिए हम आपको दोनों मे बताएँगे की आप क्वोरा पर डार्क मोड कैसे चालू कर सकते हैं।

क्वोरा वैबसाइट मे डार्क मोड चालू कैसे करे?

  1. सबसे पहले क्वोरा की वैबसाइट खोले।
  2. उसमे log in या Sign up कर ले।
  3. फिर प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करे।
  4. फिर नीचे वाले सेक्शन मे Dark Mode पर क्लिक करे।
  5. फिर Dark पर क्लिक करके नीचे नीला बटन दबाये।

अब क्वोरा की वैबसाइट पर डार्क मोड चालू हो जाएगा।

क्वोरा मोबाइल एप मे डार्क मोड कैसे चालू करे?

  1. क्वोरा एप खोले।
  2. फिर प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करे।
  3. नीचे बल्ब वाले निशान पर क्लिक करे।
  4. अब डार्क मोड चालू हो जाएगा।

आशा हैं की क्वोरा क्या हैं? इसके बारे मे आपको सरल और सही जानकारी मिली होगी और अगर आपका कोई और सवाल हैं तो आप हमे नीचे कॉमेंट कर के जरूर बता सकते हैं।