ऑनलाइन स्टोरेज की बात करे तो उसमे गूगल ड्राइव (Google Drive) का नाम जरूर आता हैं क्योंकि ये गूगल की बहोत बड़िया सर्विस हैं जिसके यूजर 1 बिल्यन से ज्यादा हैं। गूगल ड्राइव लोगो को अपने डेटा को ऑनलाइन अपलोड करने की और दुनिया की कोई भी जगह या कोई भी अन्य डिवाइस मे डाटा एक्सेस करने की सुविधा देती हैं, आज हम इस पोस्ट मे जानेंगे की गूगल ड्राइव कैसे काम करता हैं - Google drive kaise kaam karta hain?
गूगल ड्राइव कैसे काम करता हैं? -Google Drive kaise kaam karta hain?
गूगल ड्राइव एक क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म हैं जिसमे कोई भी यूजर गूगल अकाउंट की मदद से अपने कंप्यूटर या मोबाइल के कोई भी डेटा जैसे फोटो, विडियो, म्यूजिक, फ़ाइल आदि सबकुछ अपलोड करके ऑनलाइन स्टोर कर सकता हैं।
गूगल ड्राइव एक ऐसा सर्विस हैं जिसको आप अपने किसी भी फोन या दूसरे के फोन मे यूज़ कर सकते हो और दुनिया की कोई भी जगह से इसको चला सकते हो बस आपके पास इंटरनेट कनैक्शन होना चाहिए।
देखिये, गूगल ने अपने बहोत सारे डेटा सेंटर खोल रखे जिसको आप सर्वर बोल सकते हैं। सर्वर मे हम कोई भी अपने डेटा जैसे विडियो, म्यूजिक, फोटो आदि को अपलोड कर सकते हैं।
गूगल के पास इतने सारे डेटा सेंटर कोई भी चीज़ को स्टोर करने के लिए हैं इसलिए गूगल ने 2012 मे गूगल ड्राइव को लॉन्च किया और गूगल ड्राइव की मदद से कोई भी यूजर गूगल के सर्वर पे अपने डेटा को अपलोड कर सकता हैं।
गूगल अपने डेटा सेंटर का 15 GB स्टोरेज सबको फ्री देता हैं यानि एक गूगल अकाउंट मे आपको गूगल ड्राइव का फ्री 15 GB ऑनलाइन स्टोरेज दिया जाता हैं जिसमे वो यूजर डेटा अपलोड कर सकता हैं।
अब गूगल ने ये सर्विस पूरा फ्री नहीं किया हैं क्योंकि इसको बनाने मे बहोत सारा खर्चा आता हैं और कोई भी चीज़ फ्री नहीं होती, इसलिए अगर आपको 15 GB से ज्यादा स्टोरेज चाहिए जैसे 100 GB, 1 TB, तो आपको गूगल को पैसा देना पड़ेगा और गूगल आपको अपने सर्वर मे 100 GB या उससे ज्यादा ऑनलाइन स्टोरेज देगा जिससे आप उसमे डेटा स्टोर कर पाएंगे।
कोई एक आदमी 100 GB या 1 TB जितना स्टोरेज नहीं यूज़ करेगा पर बड़ी बड़ी कंपनी इसका उपयोग करती हैं जिससे उन कंपनियो को खुदके डेटा सेंटर खोलने नहीं पड़ते इसलिए वो गूगल के ही डेटा सेंटर मे थोड़ा हिस्सा खरीद लेती हैं।
गूगल ड्राइव के साथ जीमेल, गूगल फॉर्म, गूगल स्लाइड, गूगल डॉक्स आदि गूगल के प्रोडक्ट ड्राइव के साथ लिंक हैं जिससे आप कोई भी काम गूगल के दूसरे प्रोडक्ट मे करोगे वो गूगल ड्राइव मे स्टोर होता रेहता हैं।
ऐसे गूगल ड्राइव सबको ऑनलाइन स्टोरेज उपलब्ध करवाता हैं और कोई भी व्यक्ति या कंपनी को खुदके डेटा डेटा सेंटर खोलने की जरूरत नहीं पड़ी।
गूगल ड्राइव सभी प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध हैं जैसे Android, Ios और Desktop सभी के लिए हैं। गूगल ड्राइव मे सिर्फ आपको गूगल अकाउंट की जरूरत पड़ती हैं।
ऐसे गूगल ड्राइव काम करता हैं, आशा हैं की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और हम आपके लिए ऐसे ही बढ़िया-बढ़िया पोस्ट लेके आते रहते हैं इसलिए आप हमारे पोस्ट रेगुलर पढ़ सकते हैं।
यह पोस्ट भी पढे:-