आज के समय मे पूरी दुनिया इंटरनेट और मोबाइल से जुड़ी हुयी है पर अगर आप को बिना इंटरनेट और वाईफाई काम करना हो तो वो अब हो जाएगा क्योंकि अभी तक क्या होता था कि बिना इंटरनेट और बिना वाईफाई हम कुछ काम ऐसे थे जो कर नही पाते थे लेकिन अब गूगल ने हमारा इस काम को भी आसान कर दिया है।
गूगल ने अब एक एप लॉन्च किया है जिसका नाम WifiNanScan app हैं और ये एक ऐसा एप है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल मे बिना इंटरनेट कुछ ऐसे काम भी कर सकते हो जिस मे आप को इंटरनेट की जरूरत पड़ती है, आये जानते है Wifinanscan app क्या है?
WifiNanScan app क्या है? - WifiNanScan app in Hindi?
Wifinanscan app एक ऐसा एप्लीकेशन हैं जिस मे हम दो मोबाइल को एक दूसरे के साथ कनेक्ट कर पाएंगे। जब भी आप कुछ काम के लिए किसी थर्ड पार्टी एप का उपयोग कर के आप ब्लूटूथ और wifi की मदद से मोबाइल कनेक्ट करते थे, लेकिन अब गूगल ने दावा किया है कि इस एप के जरिये बिना wifi और ब्लूटूथ दो मोबाइल को कनेक्ट कर पाएंगे।
गूगल ने ये भी बताया है कि इस एप्प के जरिए आप बिना इंटरनेट काम कर सकेंगे। हालांकि अभी इस एप का बीटा टेस्टिंग चल रहा है, गूगल की जो भी प्रोडक्ट है वो अभी तक सबको हेल्पफुल रही है। इस एप मे wifi aware प्रोटोकॉल का उपयोग किया गया है। इस एप को मुख्य रूप से डेवलपर उपयोग कर सके इस के हेतु बनाया गया है ।
Wifinanscan app कैसे काम करता है? | Wifinanscan app kaise kaam karta hai?
सबसे पहले तो इस एप को आप एंड्रॉइड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम वर्शन 8 के ऊपर का वर्शन मे चला सकते है। ये एप 15 मीटर के आस पास के अंतर मे रह कर काम करेगा। ये एप दोनो मोबाइल के बीच कितनी दूरी है वो स्कैन सिस्टम से बता देगा। जब भी हम दूसरी एप का उपयोग करते है तो वो ब्लूएटूथ के जरिये कनेक्ट होता था लेकिन इस एप मे wifi aware नेटवर्क से आप लंबी दूरी तक फ़ोन को कनेक्ट रख सकते हो ।
इस एप का नाम Wifinanscan क्यो रखा गया?
कोई भी ब्रांड नाम मे कुछ ना कुछ अर्थ रखा ही होता है जैसे इस एप मे आपको बताता हूं।
- Wifi - इस नाम से आप पहले से ही परिचित हो, इसी एप मे बिना wifi के काम मे लिया गया है इसलिए wifi शब्द रखा।
- NAN - इस मे Neighbor Awareness Networking का उपयोग किया गया है इसलिए ये नाम भी लिया।
- Scan - इस नाम से भी आप परिचित हो, दो मोबाइल को एक दूसरे के साथ कनेक्ट कर ने के लिए स्कैनिंग करना जरूरी है इसलिए scan नाम को रखा गया।
सभी शब्दो को एक दूसरे के साथ जोड़ कर Wifinanscan app रखा गया है ।
Wifinanscan app के फीचर्स क्या है? - What are features of wifinanscan app?
- 1 to 15 मीटर की रेंज के दायरे मे रहकर काम करेगा।
- इस एप की मदद से बिना इंटरनेट आप प्रिंटर से प्रिंट निकाल पाएंगे।
- इस एप के जरिये आसपास के लोग और दूसरे मोबाइल को भी खोजा जाएगा।
- Wifinanscan app के जरिये आप फ़ोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, आदि बिना इंटरनेट शेयर कर पाएंगे
Wifinanscan app किस के लिए बनाया गया है?
इस एप का निर्माण सॉफ्टवेयर डेवलोपेर्स, वेपारी, युनिवर्सिटी के काम के लिए बनाया गया है। इस एप का उपयोग आम तौर पर हम एक्सपेरिमेंट कर ने के लिए बनाया गया है ।
तो दोस्तो आज की हमारी इस जानकारी wifinanscan app क्या है? आप को कैसी लगी वो कमेंट सेक्शन मे जाकर शेयर करे और अगर आप लोग चाहते है कि आप के लिए ऐसी जानकारी हम हर दिन लेकर आये तो आप हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले, मिलते है अगले पोस्ट मे तब तक आप अपना ध्यान रखे और आपका धन्यवाद।